Basic Automation and Instrumentation Full form

Basic Automation and Instrumentation Full form
1- PLC = Programmable Logic Controller =प्रोग्राममेंबल लॉजिक कंट्रोलर
Basic Automation and Instrumentation Full form
2- DCS = Distributed Control System = डिस्ट्रीब्यूटड कंट्रोल सिस्टम
3- MPI = Multi Point Interface = मल्टी पॉइंट इंटरफ़ेस
4- DP = Distributed Peripheral = डिस्ट्रीब्यूटर पेरिफेरल
5- SCADA = Supervisory Control And Data Acquisition = सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा एक्वीजीशन
6- HART = Highway Addressable Remote Transducer =हाईवे एड्रेसेबल रिमोट ट्रांसड्यूसर
7- HMI = Human Machine Interface = ह्यूमन मशीन इंटरफ़ेस
8- MMI = Man Machine Interface = मैन मशीन इंटरफ़ेस
9- VDU = Visual Display Unit = विजुअल डिस्प्ले यूनिट
10- RIO = Remote Input Output = रिमोट इनपुट आउटपुट
11- TCP/IP = Transmission Control Protocol-Internet Protocol = ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल इंटरनेट प्रोटोकॉल
12- CFC = Continuous Function Chart = कंटिन्यू फंक्शन चार्ट
13- SFC = Sequential Function Chart = सीक्वेंस फंक्शन चार्ट
14- PID control = Proportional Integral and Derivative control = प्रोपोर्तिओनल इंटीग्रल एंड डेरीवेटिव कण्ट्रोल
15- RAM = Random Access Memory =रैंडम एक्सेस मेमोरी
16- ROM = Read Only Memory = रीड ओनली मेमोरी
17- PROM = Programmable Read Only Memory = प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी
18- EPROM = Erasable Programmable Read Only Memory =इरेजबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी
19- EEPROM = Electrically Erasable Programmable Read Only Memory =इलेक्ट्रिकल इरेजबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी
20- RTD = Resistance Temperature Detector= रजिस्टेंस टेंपरेचर
Capacitor in hindi / condensor in hindi ( कैपेसिटर / कन्डेन्सर ) – जब दो चालक प्लेटों को किसी कुचालक माध्यम से इस प्रकार पृथक किया जाये कि वह विधुत क्षेत्र स्थापित करने में सक्षम हो तो वह कपैसिटर कहलाता है । कपैसिटर की इकाई फैरेड है इसे f से दर्शाते है । प्लेटों का आकार अधिक होने से केपैसिटर अधिक चार्ज एकत्रित करेगा । और प्लेटों के बीच की दूरी जितनी कम होती है धारिता उतनी ही अधिक होती है ।
Capacitance in hindi / कैपेसिटेंस – चार्ज या वोल्टेज के अनुपात को कैपेसिटेन्स कहते है ।
कैपेसिटर मुख्यतः दो प्रकार के होते है ( types of capacitors )
1 fixed type capacitor
2 variable type capacitor
फिक्सड टाइप कैपपेसिटर :- इन capacitors की धारिता को बदल कर कम या ज्यादा नहीं किया जा सकता । इस प्रकार के कैपेसिटर में माइका कैपेसिटर, सिरेमिक कैपेसिटर, पेपर कैपेसिटर, इलेक्ट्रोलाइटिक कैपेसिटर आदि कैपेसिटर आते है ।
वेरियेवल कैपेसिटर – वे कैपेसिटर जिनके मान या धारिता को कम या जयादा किया जा सकता है वेरियेवल कैपेसिटर कहलाते है । जैसे कि अधिक कैपेसिटरों के प्रयोग से और ऐयर कैपेसिटर इत्यादि इसमें एयर कैपेसिटर के भी विभिन्न प्रकार है जैसे – Trimmer capacitor, Padder capacitor, gang capacitor etc etc .
कैपेसिटर का प्रयोग –
- मोटरों में
- इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों में
- पॉवर फैक्टर सुधारने में
- स्पार्किंग कम करने में
- चार्ज एकत्रित करने में
Basic Automation and Instrumentation Full form
इसे भी पढ़े….