83 / 100

Basic Automation and Instrumentation Full form

Basic Automation and Instrumentation Full form
Basic Automation and Instrumentation Full form

Basic Automation and Instrumentation Full form

1- PLC = Programmable Logic Controller =प्रोग्राममेंबल लॉजिक कंट्रोलर

 Basic Automation and Instrumentation Full form

2- DCS = Distributed Control System = डिस्ट्रीब्यूटड कंट्रोल सिस्टम

3- MPI = Multi Point Interface = मल्टी पॉइंट इंटरफ़ेस

4- DP = Distributed Peripheral = डिस्ट्रीब्यूटर पेरिफेरल

5- SCADA = Supervisory Control And Data Acquisition = सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा एक्वीजीशन

6- HART = Highway Addressable Remote Transducer =हाईवे एड्रेसेबल रिमोट ट्रांसड्यूसर

7- HMI = Human Machine Interface = ह्यूमन मशीन इंटरफ़ेस

8- MMI = Man Machine Interface = मैन मशीन इंटरफ़ेस

9- VDU = Visual Display Unit = विजुअल डिस्प्ले यूनिट

10- RIO = Remote Input Output = रिमोट इनपुट आउटपुट

11- TCP/IP = Transmission Control Protocol-Internet Protocol = ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल इंटरनेट प्रोटोकॉल

12- CFC = Continuous Function Chart = कंटिन्यू फंक्शन चार्ट

13- SFC = Sequential Function Chart = सीक्वेंस फंक्शन चार्ट

14- PID control = Proportional Integral and Derivative control = प्रोपोर्तिओनल इंटीग्रल एंड डेरीवेटिव कण्ट्रोल

15- RAM = Random Access Memory =रैंडम एक्सेस मेमोरी

16- ROM = Read Only Memory = रीड ओनली मेमोरी

17- PROM = Programmable Read Only Memory = प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी

18- EPROM = Erasable Programmable Read Only Memory =इरेजबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी

19- EEPROM = Electrically Erasable Programmable Read Only Memory =इलेक्ट्रिकल इरेजबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी

20- RTD = Resistance Temperature Detector= रजिस्टेंस टेंपरेचर

Capacitor in hindi / condensor in hindi ( कैपेसिटर / कन्डेन्सर ) – जब दो चालक प्लेटों को किसी कुचालक माध्यम से इस प्रकार पृथक किया जाये कि वह विधुत क्षेत्र स्थापित करने में सक्षम हो तो वह कपैसिटर कहलाता है । कपैसिटर की इकाई फैरेड है इसे f से दर्शाते है । प्लेटों का आकार अधिक होने से केपैसिटर अधिक चार्ज एकत्रित करेगा । और प्लेटों के बीच की दूरी जितनी कम होती है धारिता उतनी ही अधिक होती है ।

Capacitance in hindi  / कैपेसिटेंस – चार्ज या वोल्टेज के अनुपात को कैपेसिटेन्स कहते है ।

कैपेसिटर मुख्यतः दो प्रकार के होते है ( types of capacitors )
1 fixed type capacitor
2 variable type capacitor
फिक्सड टाइप कैपपेसिटर :- इन capacitors  की धारिता को बदल कर कम या ज्यादा नहीं किया जा सकता । इस प्रकार के कैपेसिटर में माइका कैपेसिटर, सिरेमिक कैपेसिटर, पेपर कैपेसिटर, इलेक्ट्रोलाइटिक कैपेसिटर आदि कैपेसिटर आते है ।

वेरियेवल कैपेसिटर – वे कैपेसिटर जिनके मान या धारिता को कम या जयादा किया जा सकता है वेरियेवल कैपेसिटर कहलाते है । जैसे कि अधिक कैपेसिटरों के प्रयोग से और ऐयर कैपेसिटर इत्यादि इसमें एयर कैपेसिटर के भी विभिन्न प्रकार है जैसे – Trimmer capacitor, Padder capacitor, gang capacitor etc etc .

कैपेसिटर का प्रयोग –

  1. मोटरों में
  2. इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों में
  3. पॉवर फैक्टर सुधारने में
  4. स्पार्किंग कम करने में
  5. चार्ज एकत्रित करने में

Basic Automation and Instrumentation Full form

इसे भी पढ़े….

  1. Reasoning questions with answers in hindi
  2. UP Police SI GK Important Questions Answers in Hindi
  3. Today- Current Affairs 2021
  4. Indian geography gk in hindi

Leave a comment