electrician kya hota hai | इलेक्ट्रीशियन आईटीआई में क्या होता है 2022

69 / 100

electrician kya hota hai | इलेक्ट्रीशियन आईटीआई में क्या होता है

आईटीआई कोर्स में इलेक्ट्रिशन सबसे पॉपुलर ट्रेड है। आज मैं आपको बताने वाला हूँ की बिजली मिस्त्री किसे कहते हैं, यानी इलेक्ट्रिशन किसे कहा जाता है?

electrician kya hota hai | इलेक्ट्रीशियन आईटीआई में क्या होता है

दोस्तों बिजली से चलने वाले किसी भी यंत्र जैसे पंखा, फ्रिज, टीवी, मोटर तथा अन्य वे सभी वस्तुएँ जिनमें बिजली का उपयोग होता है उनकी।मरम्मत यह निर्माण करने वाले व्यक्ति को इलेक्ट्रिशन कहते हैं। दोस्तों मैं अपने पिछले websit में आईटीआई के बारे में बता चुका हूँ की iti एक इंजीनियरिंग कोर्स होता है जिसमें इंजीनीरिंग से जुड़ी ट्रेड की शुरुआत की जानकारी दी जाती है।

इलेक्ट्रिशन भी आईटीआई की एक ट्रेड है, जिसमें इलेक्ट्रिकल से जुड़ी चीजों की शुरुआत की जानकारी दी जाती है।इसमें घरेलु मोटर ट्रांसफार्मर तथा इलेक्ट्रॉनिक्स चीजों की जानकारी दी जाती है। दोस्तों, अगर आप इलेक्ट्रिशन बनना चाहते हैं और इलेक्ट्रिकल के क्षेत्र में अपना कैरिअर बनाना चाहते हैं तो आप इलेक्ट्रीशियन का कोर्स कर सकते हैं।

दोस्तों इसके कई फायदे हैं और इसका 200 इंडस्ट्री में भी बहुत है।क्योंकि प्रत्येक कंपनी इंडस्ट्रीज़ मेँ इलेक्ट्रिकल से जुड़ी मशीनें और यन्त्र होते हैं, जिनके रखरखाव के लिए इलेक्ट्रिशन की जरूरत अवश्य होती है, आजकल बिजली से चलने वाली चीजों की संख्या और जरूरत बढ़ रही है, इसीलिए हर जगह इलेक्ट्रिशन की मांग भी बढ़ती जा रही है। प्रत्येक वर्ष प्राइवेट तथा सरकारी कंपनियों और उद्योगों मेंइलेक्ट्रिशियन के लगभग लाखों वेकेंसियां निकलती है।

दोस्तों भविष्य में सभी प्रकार की इलेक्ट्रिकल की वैकैंसी की अपडेट चाहे वो प्राइवेट हो या सरकारी, आपको इस websit पे जरूर से मिल जाएगी। अगर आपको इसी प्रकार की और question देखना पसंद है तो आपको इस चैनल को सब्सक्राइब करना चाहिए और दोस्तों साथ साथ आपको ये websiteकैसी लगी? आपका कोई भी सवाल हो तो आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। आज के लिए इतना ही धन्यवाद।

Read this also……

ITI के बाद क्या करें | Carrier option after ITI 2022

आईटीआई करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है

Leave a comment