Gk Top-100 Question in hindi

85 / 100

Gk Top-100 Question in hindi

 Gk Top-100 Question in hindi

Gk Top-100 Question in hindi

1- किस मुस्लिम शासक के सिक्कों पर देवी लक्ष्मी की आकृति बनी है?
➨ मुहम्मद गौरी

2- कालाशोक की राजधानी कहां थी?
➨ पाटलिपुत्र

3- गायत्री मन्त्र की रचना किसने की थी?
➨ विश्वामित्र

4- लदन में ‘इण्डिया हाऊस’ की स्थापना किसने की?
➨ श्यामजी कृष्ण वर्मा

5- किस गुप्तकालीन शासक को ‘कविराज’ कहा गया?
➨ समुद्रगुप्त

6- अकबर इतिहासकारों में किसने अकबर को इस्लाम का शत्रु कहा?
➨ बदायूँनी

7- किस स्थान पर बुद्ध ने महापरिनिर्वाण प्राप्त किया था?
➨ कुशीनारा/कुशीनगर में

8- काँग्रेस के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
➨ व्योमेशचन्द्र बनर्जी

9- भगवान नटराज का प्रसिद्ध मन्दिर जिसमें भरतनाट्यम शिल्प कला है कहाँ स्थित है?
➨ चिदंबरम

10- महात्मा बुद्ध ने उपदेश देने हेतु किस भाषा का प्रयोग किया?
➨ पालि

11- कतुबमीनार के कार्य को किस शासक ने पूरा किया था?
➨ इल्तुतमिश

12- ‘लीलावती’ पुस्तक किससे सम्बन्धित है?
➨ गणित से

13- पहाड़ी काटकर एलोरा के विश्वविख्यात कैलाशनाथ मन्दिर का निर्माण किसने कराया था?
➨ राष्ट्रकूट ने

14- चीनी यात्री ह्नेनसांग किसके शासनकाल में भारत आया था?
➨ हर्षवद्धर्न

15-  बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (B.H.U.) के संस्थापक कौन थे?
➨ मदन मोहन मालवीय

16- भक्ति को दार्शनिक आधार प्रदान करने वाले प्रथम आचार्य कौन थे?
➨ शंकराचार्य

17- किस नगर को ‘शीराजे हिन्द’ कहा जाता था?
➨ जौनपुर

18- चालुक्य वंश का सर्वाधिक प्रसिद्ध शासक कौन-सा था?
➨ पुलकेशिन II

19- महम्मद गौरी ने 1192 ई. में हुए तराईन के द्वितीय युद्ध में किस शासक को पराजित किया?
➨ पृथ्वीराज चौहान

भारतीय संविधान – प्रश्नोत्तर

प्रश्‍न 1- भारतीय संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई ।
त्‍तर – 9 दिसम्‍बर 1946

प्रश्‍न 2- स‍ंविधान सभा का स्‍थाई अध्‍यक्ष कौन था ।
उत्‍तर – डॉ. राजेंन्‍द्र प्रसाद

प्रश्‍न 3- संविधान सभा का अस्‍थाई अध्‍यक्ष कौन था ।
उत्‍तर – डॉ. सच्चिदानंद सिन्‍हा

प्रश्‍न 4- संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्‍यक्ष कौन थे ।
उत्‍तर – डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर

प्रश्‍न 5- संविधान सभा का औपचारिक रूप से प्रतिपादन किसने किया ।
उत्‍तर – एम. एन. राय

प्रश्‍न 6- भारत में संविधान सभा गठित करने का आधार क्‍या था ।
उत्‍तर – कैबिनेट मिशन योजना (1946)

प्रश्‍न 7- संविधान के गठन की मांग सर्वप्रथम 1895 में किस व्‍यक्ति ने की ।
उत्‍तर – बाल गंगाधर तिलक

प्रश्‍न 8- संविधान सभा में देशी रियासतों के कितने प्रतिनिधि थे ।
उत्‍तर – 70

प्रश्‍न 9- संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नही लिया ।
उत्‍तर – हैदराबाद

प्रश्‍न 10- बी. आर. अम्‍बेडकर कहॉं के संविधान सभा में निर्वाचित हुए ।
उत्‍तर – बंगाल से

प्रश्‍न 11- संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार किसे नियुक्‍त किया गया था ।
उत्‍तर – बी. एन. राव

प्रश्‍न 12- संविधान सभा की प्रारूप समिति का गठन कब हुआ ।
उत्‍तर – 29 अगस्‍त 1947

प्रश्‍न 13- संविधान की प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्‍तावना का प्रस्‍ताव किसने रखा ।
उत्‍तर – जवाहर लाल नेहरू

प्रश्‍न 14- संविधान सभा की रचना हेतु संविधान का विचार सर्वप्रथम किसने प्रस्‍तुत किया ।
उत्‍तर – स्‍वराज पार्टी ने 1924 में

प्रश्‍न 15- संविधान सभा में भारत के संविधान को कब स्‍वीकृत किया ।
उत्‍तर – 26 नवम्‍बर 1946

प्रश्‍न 16- संविधान को बनाने में कितना समय लगा ।
उत्‍तर – 2 वर्ष 11 माह 18 दिन

प्रश्‍न 17- स‍ंविधान में कितने अनुच्‍छेद है।
उत्‍तर – 444

प्रश्‍न 18- संविधान में कितने अध्‍याय है।
उत्‍तर – 22

प्रश्‍न 19- भारतीय सभा में कितनी अनुसूचियॉ है।
उत्‍तर – 12

प्रश्‍न 20- संविधान सभा का चुनाव किस आधार पर हुआ ।
उत्‍तर – वर्गीय मताधिकार पर

Gk Top-100 Question in hindi

से भी पढ़े….

  1. Company names list in india 2021
  2. Reasoning questions with answers in hindi
  3. UP Police SI GK Important Questions Answers in Hindi
  4. Today- Current Affairs 2021
  5. Company names list in india 2021
  6. भारतीय संविधान की अनुसूची
  7. Important G.k Questions 2021
  8. मानव शरीर से जुडें जरुरी तथ्य
  9. GK Important Question Answer -Bank / SSC / Railway & UPSC Exam 2021

Gk Top-100 Question in hindi, Gk Top-100 Question in hindi, Gk Top-100 Question in hindi , Gk Top-100 Question in hindi, Gk Top-100 Question in hindi

Leave a comment