Gk Top-100 Question in hindi

Gk Top-100 Question in hindi
1- किस मुस्लिम शासक के सिक्कों पर देवी लक्ष्मी की आकृति बनी है?
➨ मुहम्मद गौरी
2- कालाशोक की राजधानी कहां थी?
➨ पाटलिपुत्र
3- गायत्री मन्त्र की रचना किसने की थी?
➨ विश्वामित्र
4- लदन में ‘इण्डिया हाऊस’ की स्थापना किसने की?
➨ श्यामजी कृष्ण वर्मा
5- किस गुप्तकालीन शासक को ‘कविराज’ कहा गया?
➨ समुद्रगुप्त
6- अकबर इतिहासकारों में किसने अकबर को इस्लाम का शत्रु कहा?
➨ बदायूँनी
7- किस स्थान पर बुद्ध ने महापरिनिर्वाण प्राप्त किया था?
➨ कुशीनारा/कुशीनगर में
8- काँग्रेस के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
➨ व्योमेशचन्द्र बनर्जी
9- भगवान नटराज का प्रसिद्ध मन्दिर जिसमें भरतनाट्यम शिल्प कला है कहाँ स्थित है?
➨ चिदंबरम
10- महात्मा बुद्ध ने उपदेश देने हेतु किस भाषा का प्रयोग किया?
➨ पालि
11- कतुबमीनार के कार्य को किस शासक ने पूरा किया था?
➨ इल्तुतमिश
12- ‘लीलावती’ पुस्तक किससे सम्बन्धित है?
➨ गणित से
13- पहाड़ी काटकर एलोरा के विश्वविख्यात कैलाशनाथ मन्दिर का निर्माण किसने कराया था?
➨ राष्ट्रकूट ने
14- चीनी यात्री ह्नेनसांग किसके शासनकाल में भारत आया था?
➨ हर्षवद्धर्न
15- बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (B.H.U.) के संस्थापक कौन थे?
➨ मदन मोहन मालवीय
16- भक्ति को दार्शनिक आधार प्रदान करने वाले प्रथम आचार्य कौन थे?
➨ शंकराचार्य
17- किस नगर को ‘शीराजे हिन्द’ कहा जाता था?
➨ जौनपुर
18- चालुक्य वंश का सर्वाधिक प्रसिद्ध शासक कौन-सा था?
➨ पुलकेशिन II
19- महम्मद गौरी ने 1192 ई. में हुए तराईन के द्वितीय युद्ध में किस शासक को पराजित किया?
➨ पृथ्वीराज चौहान
भारतीय संविधान – प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1- भारतीय संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई ।
उत्तर – 9 दिसम्बर 1946
प्रश्न 2- संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष कौन था ।
उत्तर – डॉ. राजेंन्द्र प्रसाद
प्रश्न 3- संविधान सभा का अस्थाई अध्यक्ष कौन था ।
उत्तर – डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
प्रश्न 4- संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ।
उत्तर – डॉ. भीमराव अम्बेडकर
प्रश्न 5- संविधान सभा का औपचारिक रूप से प्रतिपादन किसने किया ।
उत्तर – एम. एन. राय
प्रश्न 6- भारत में संविधान सभा गठित करने का आधार क्या था ।
उत्तर – कैबिनेट मिशन योजना (1946)
प्रश्न 7- संविधान के गठन की मांग सर्वप्रथम 1895 में किस व्यक्ति ने की ।
उत्तर – बाल गंगाधर तिलक
प्रश्न 8- संविधान सभा में देशी रियासतों के कितने प्रतिनिधि थे ।
उत्तर – 70
प्रश्न 9- संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नही लिया ।
उत्तर – हैदराबाद
प्रश्न 10- बी. आर. अम्बेडकर कहॉं के संविधान सभा में निर्वाचित हुए ।
उत्तर – बंगाल से
प्रश्न 11- संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार किसे नियुक्त किया गया था ।
उत्तर – बी. एन. राव
प्रश्न 12- संविधान सभा की प्रारूप समिति का गठन कब हुआ ।
उत्तर – 29 अगस्त 1947
प्रश्न 13- संविधान की प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा ।
उत्तर – जवाहर लाल नेहरू
प्रश्न 14- संविधान सभा की रचना हेतु संविधान का विचार सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया ।
उत्तर – स्वराज पार्टी ने 1924 में
प्रश्न 15- संविधान सभा में भारत के संविधान को कब स्वीकृत किया ।
उत्तर – 26 नवम्बर 1946
प्रश्न 16- संविधान को बनाने में कितना समय लगा ।
उत्तर – 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
प्रश्न 17- संविधान में कितने अनुच्छेद है।
उत्तर – 444
प्रश्न 18- संविधान में कितने अध्याय है।
उत्तर – 22
प्रश्न 19- भारतीय सभा में कितनी अनुसूचियॉ है।
उत्तर – 12
प्रश्न 20- संविधान सभा का चुनाव किस आधार पर हुआ ।
उत्तर – वर्गीय मताधिकार पर
Gk Top-100 Question in hindi
इसे भी पढ़े….
- Company names list in india 2021
- Reasoning questions with answers in hindi
- UP Police SI GK Important Questions Answers in Hindi
- Today- Current Affairs 2021
- Company names list in india 2021
- भारतीय संविधान की अनुसूची
- Important G.k Questions 2021
- मानव शरीर से जुडें जरुरी तथ्य
- GK Important Question Answer -Bank / SSC / Railway & UPSC Exam 2021
Gk Top-100 Question in hindi, Gk Top-100 Question in hindi, Gk Top-100 Question in hindi , Gk Top-100 Question in hindi, Gk Top-100 Question in hindi