ITI Diesel 1st year MCQ important question answer in hindi

73 / 100

ITI Diesel 1st year MCQ important question answer in hindi

# Objective Question And Answer’s :-

1.स्थाई /फिक्स्ड फास्टनर है-

(a) स्क्रू

(b) रिवेट

(c ) नट

(d) बोल्ट

2. समकोण पर चार पाइपों को आपस में जोड़ने के लिए की गयी फिटिंग को कहते है –

(a) टी

(b) क्रॉस

(c) बेंड

(d) यूनियन

3.……….के समय एक फाइल धातुओं के टुकड़े को बाहर निकलती है –

(a) फॉरवर्ड स्ट्रोक

(b) रिटर्न स्ट्रोक

(c) (1 )और (2 ) दोनों

( d) इनमे से कोइ नहीं

4.  निम्न में से कौन सी क्रिया के लिए क्विक रिटर्न यांत्रिकी की जरूरत नहीं होती है –

(a) ब्रोचिंग

(b) शेपर

(c) स्लॉटर

(d) प्लानर

5. कास्टिंग है –

(a) तल के फिनिशिंग की क्रिया

(b) मशीनरी क्रिया

(c) प्राथमिक आकर देने की क्रिया

(d) जोइनिंग क्रिया

6. आदर्श स्थिति में किसी पाइप का बहरी व्यास ज्ञात करने के लिए उपयुक्त यंत्र क्या है –

(a) ट्राई स्क्वायर

(b) टेप

(c) कैलिपर

(d) डिवाइडर

7. औद्योयोगिक सुरक्षा के उदेश्य क्या है –

(a) उत्पादन की लागत घटाना

(b) उत्पादन बढ़ाना

(c) इंडस्ट्री में बेहतर रिश्ते

(d) उपयुक्त सभी

8. माइक्रो -मीटर, कैलिपर ,डायल इंडिकेटर की एक्यूरेसी चेक की जा सकती है –

(a)  फिलर गेज से

(b)   स्लिप गेज से

(c)   रिंग गेज से

(d)प्लग गेज से

9. हवा कम्प्रेसर टैंक में ड्रेन प्लग का क्या कार्य है ?

(a) ध्वनि का निरीक्षण

(b) तेल के स्तर की जाँच

(c) होज पाइप जोड़ना

(d) पानी का निकाल

10. इम्प्रेलर ऐजोस्टर में होता है –

(a) एम धुरी

(b)दो धुरी

(c) तीन धुरी

(d) कोइ धुरी नहीं

11. कौन सा विशेष उपकरण जो मफलर में पहले लगाया जाता है और उतसर्जन पर नियंत्रण के लिए होता है |

(a) निकाल मेंफोल्ड

(b) निकाल फिलटर

(c) उत्प्रेरक कन्वर्टर

(d) चुंबकीय कन्वर्टर

12. सिलेंडर हैड को सिलेंडर टॉप ब्लाक पर कसा जाता है सिलेंडर हैड को उठाते वक्त इसको टिल्ट नहीं करते हैं        क्योंकि इससे होती हैं –

(a) कूलेंट मार्ग को क्षति

(b) वाल्व को क्षति

(c) स्ट्ड को क्षति

(d) हुक को क्षति

13. वाल्व और घुमाव हाथ के बिच टैपेट क्लीयरेंस प्रदान की जाती है जब हम टैपेट क्लीयरेंस को स्थापित करते हैं         उस वक्त वाल्व होनी चाहिए –

(a) पूरी तरह से बन्द

(b) पूरी तरह से खुला

(c) थोड़ा सा खुला

(d) थोड़ा सा बन्द

14.  वाल्व तंत्र इसके द्वारा संचालित होता हैं |

(a) क्रैन्कशाफ्ट

(b) टाइम गियर

(c) चक्का

(d) कैमशाफ्ट

15. एक इंजन वाल्व को खोलने के लिए मजबूर किया जाता है जब ऐसे उठता है –

(a) वाल्व गाइड

(b) वाल्व टैपेट

(c) वाल्व स्प्रिंग

(d) वाल्व शीट

16.  नियमित अंतराल पर इंजन में तेल के स्तर की जांच करें | तेल के स्तर की जांच के दौरान गेज में तेल का निम्न           स्तर है | ऐसे कैसे सुधारा जासकता है ?

(a) तेल को निकलकर

(b) तेल को बदल कर

(c) तेल अधिक डालकर

(d) तेल को बाहर निकल कर

17. तेल की चिकनाई से इंजन के भागों की स्थिति का पता चलता है | जुडी हुई रोड में थ्रू आयल होल का क्या               उदेश्य है ?

(a) अतिरिक्त्त तेल का बाहर निकलना

(b) पिस्टन पिन बियरिंग को चिकना करना

(c) मुख्य बियरिंग को चिकना करना

(d) सिलेंडर की दीवारों को चिकना करना

18.  ठंडे इंजन सिलेंडर के शीर्ष पंख निचे वाले से लम्बे होते हैं क्योंकि ?

(a) गर्म हवा उठती है

(b) बड़े क्षेत्र के कारण ऊष्मा जल्दी नष्ट होती है

(c) वो एक Anskpojd स्थिति में है

(d) अतिरिक्त्त बल की आवश्यकता ऊपरी हिस्से में ज्यादा होती है

19. निम्न में से किसे कैपेसिर कहा जाता है –

(a) अलटरनेटर

(b) कंडेंसर

(c) वितरक

(d) कान्टेक्ट ब्रेकर

20. हीटर प्लग किस का बना होता है ?

(a) फाइबर

(b) पोली विनायल क्लोराइड

(c) माइका

(d) रबड़

21.  इंजन के प्रदर्शन को कुछ विशेष उपकरणों द्वारा मापा जा सकता है | कौन सा उपकरण इंजन की गति को मापने के लिए प्रयोग किया जाता है ?

(a)  ड्वेल मीटर

(b)  टेकोमीटर

(c)  दबाव मीटर

(d)  मल्टीमीटर

22.  इग्निशन टाइम सेट होता है –

(a) टी.डी.सी. संपीड़न स्ट्रोक के शुरू में

(b) टी.डी.सी.संपीड़न स्ट्रोक के अंत में

(c)  बी.डी.सी. पावर स्ट्रोक के शुरू में

(d)  बी. डी. सी. इंडक्शन स्ट्रोक के अंत में

23. एक इरेक्शन स्थल में फाउंडेशन बोल्ट को अथापित करने की प्रक्रिया का नाम हे –

(a)_ बिछाना

(b) फ्लोरिंग

(c) ग्राउंडिंग

(d)   सिमेंटिंग

24. रबड़ का इस्तेमाल होता हे नींव बनाने में –

(a)  लागत कम करने के लिए

(b)  ताकत बढ़ाने के लिए

(c)  कम्पन को कम करने के लिए

(d)  आसानी से काम करने के लिए

25. तेल बदलने के दौरान सभी आधुनिक कार के स्नेहन प्रणाली में होता है –

(a) सफाई के योग्य फ़िल्टर

(b) बदले जाने वाला फ़िल्टर

(c)केन्द्रायसारक फ़िल्टर

(d) स्ट्रेनर तत्व

26.  डीजल संदूषित उत्पाद का कारण है –

(a) कम गति

(b) कंडनसेशन

(c) वर्म अप

(d) तेज गति

27. डीजल ईंधन प्रणाली में कौन से तत्व को सेकेंडरी फ़िल्टर तत्व के रूप में प्रयोग किया जाता है –

(a) घस्ती

(b)वायर मेंस

(c) बनियान या कपड़े

(d) पेपर

28.  डीजल ईंधन फीड प्रणाली में डीजल फ़िल्टर क्यों बहुत आवश्यक है ?

(a) आसानी से इंजन को स्टार्ट करने के लिए

(b)  निकास से गन्दे धुआं को रोकने के लिए

(c)  एक निर्धारित आकर के कणों की फ्यूल इंजेक्टर में प्रवेश को नियंत्रित करना

(d)  इंजन से निकलने वाली शक्ति में वृद्धि

29. फीड पम्प आमतौर पर इस पर लगाए जाते हैं –

(a) एफ.आई .पी.

(b) ईंधन फ़िल्टर

(c)  ईंधन टैंक

(d) सिलेंडर हैड

30. F I P के किस हिस्से में हेलिकल गर्व होती है ?

a) प्लंजर

(b) बैरल

(c) नियंत्रण रेक

(d) डिलीवरी वाल्व

31. वितर्क प्रकार FIP को यह भी खा जाता है –

(a) इनलाइन पम्प

(b) रोटरी पम्प

(c) कम दबाव पम्प

(d) सर्वो पम्प

32. ईंधन टैंक में अतिरिक्त ईंधन किस पाइप के माध्यम से वापस भेजा जाता है ?

(a) कम दबाव वाले पाइप से

(b) उच्च दबाव वाले पाइप से

(c) ओवर फ्लो वाले पाइप से

(d) सक्शन पाइप से

33 .FIP का उपयोग निम्न के वितरण में किया जाता है –

(a) केवल ईंधन की विशिष्ट मात्रा

(b) केवल एक निश्चत समय पर ईंधन

(c) केवल विशिष्ट मात्रा और विशिष्ट समय दोनों पर

(d) या तो विशिष्ट मात्रा या केवल समय पर

34. डिटोनेशन से होता है –

(a) देर से शुरुआत

(b) तेल का रिसाव

(c) दस्तक ध्वनि

(d) इंजन का रुक जाना

35.आजकल के वाहनों में उपयोग आने वाले डीजल इंजन में किस प्रकार के नोजल का ज्यादा इस्तेमाल होता है?

(a) एक छिद्र वाला नोजल

(b) डिले टाइप वाला नोजल

(c) बहुत सरे छेद वाला नोजल

(d) पिनटोक्स टाइप वाला नोजल

36. डीजल इंजनों में डीजल प्रज्वलित होता है इसके द्वारा –

(a) चमक वाले प्लग से

(b) स्पार्क प्लग से

(c) इंजेक्टर से

(d) सम्पीड़ित हवा के तापमान से

37. इंजन ज्यादा गर्म होने का कारण है –

(a) ईंधन का रिसाव होना

(b) दोषपूर्ण इंजेक्टर

(c) कमजोर संपीड़न

(d) डायनमो शाफ़्ट का आर पि एम कम होना

38. ईंधन की अधिक मात्रा में खपत का कारण है –

(a) इंजन ब्लाक में स्केल का बनना

(b) डायनमो का दोषपूर्ण होना

(c) ईंधन का बहरी रिसाव होना

(d) तेल की अधिक मात्रा

39.  इंजन में कम पावर उत्पादन का कारण है –

(a) कमजोर संपीड़न

(b) उच्च आयल का स्तर

(c) तेल में कम चिपचिपाहट

(d) तेल का रिसाव रेती बनाने के लिए

40.किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है ?

(a) उच्च कार्बन इस्पात

(b) मृदु इस्पात

(c) स्टेनलेस इस्पात

(d) स्पंज इस्पात

41. रेती का वक्र भाग जो तंग को बॉडी से अलग करता है को निम्न कहते हैं ?

(a) फेरुल

(b) हील

(c) कंधा

(d) किनारा

42. हेक्सा ब्लेड किस पदार्थ का बना होता है ?

(a) एल्युमिनियम

(b) मृदु इस्पात

(c) ढलवा लोहा

(d) उच्च वेग इस्पात

43. लचीले हेक्सा ब्लेड के लक्षण को पहचानिए –

(a) पूर्ण चौड़ाई कठोरित

(b) भग्रआधी लम्बाई कठोरित

(c) केवल दाँते कठोरित

(d) कोइ नहीं

ITI Diesel 1st year MCQ important question answer in hindi

इसे भी पढ़े ….

Leave a comment