ITI 1st year Mechanic Diesel MCQ Important question 2021-2022
# Objective Question:-
1. डीजल संदूषित उत्पाद का कारण है –
(a) कम गति
(b) कंडनसेशन
(c) वर्म अप
(d) तेज गति
2. डीजल ईंधन प्रणाली में कौन से तत्व को सेकेंडरी फ़िल्टर तत्व के रूप में प्रयोग किया जाता है –
(a) घस्ती
(b) वायर मेंस
(c) बनियान या कपड़े
(d) पेपर
3. डीजल ईंधन फीड प्रणाली में डीजल फ़िल्टर क्यों बहुत आवश्यक है ?
(a) आसानी से इंजन को स्टार्ट करने के लिए
(b) निकास से गन्दे धुआं को रोकने के लिए
(c) एक निर्धारित आकर के कणों की फ्यूल इंजेक्टर में प्रवेश को नियंत्रित करना
(d) इंजन से निकलने वाली शक्ति में वृद्धि
4. फीड पम्प आमतौर पर इस पर लगाए जाते हैं –
(a) एफ.आई .पी.
(b) ईंधन फ़िल्टर
(c) ईंधन टैंक
(d) सिलेंडर हैड
5. F I P के किस हिस्से में हेलिकल गर्व होती है ?
(a) प्लंजर
(b) बैरल
(c) नियंत्रण रेक
(d) डिलीवरी वाल्व
6. वितर्क प्रकार FIP को यह भी खा जाता है –
(a) इनलाइन पम्प
(b) रोटरी पम्प
(c) कम दबाव पम्प
(d) सर्वो पम्प
7. ईंधन टैंक में अतिरिक्त ईंधन किस पाइप के माध्यम से वापस भेजा जाता है ?
(a) कम दबाव वाले पाइप से
(b) उच्च दबाव वाले पाइप से
(c) ओवर फ्लो वाले पाइप से
(d) सक्शन पाइप से
8. FIP का उपयोग निम्न के वितरण में किया जाता है –
(a) केवल ईंधन की विशिष्ट मात्रा
(b) केवल एक निश्चत समय पर ईंधन
(c) केवल विशिष्ट मात्रा और विशिष्ट समय दोनों पर
(d) या तो विशिष्ट मात्रा या केवल समय पर
9. डिटोनेशन से होता है –
(a) देर से शुरुआत
(b) तेल का रिसाव
(c) दस्तक ध्वनि
(d) इंजन का रुक जाना
10. आजकल के वाहनों में उपयोग आने वाले डीजल इंजन में किस प्रकार के नोजल का ज्यादा इस्तेमाल होता है?
(a) एक छिद्र वाला नोजल
(b) डिले टाइप वाला नोजल
(c) बहुत सरे छेद वाला नोजल
(d) पिनटोक्स टाइप वाला नोजल
11. डीजल इंजनों में डीजल प्रज्वलित होता है इसके द्वारा –
(a) चमक वाले प्लग से
(b) स्पार्क प्लग से
(c) इंजेक्टर से
(d) सम्पीड़ित हवा के तापमान से
12. इंजन ज्यादा गर्म होने का कारण है –
(a) ईंधन का रिसाव होना
(b) दोषपूर्ण इंजेक्टर
(c) कमजोर संपीड़न
(d) डायनमो शाफ़्ट का आर पि एम कम होना
13. ईंधन की अधिक मात्रा में खपत का कारण है –
(a) इंजन ब्लाक में स्केल का बनना
(b) डायनमो का दोषपूर्ण होना
(c) ईंधन का बहरी रिसाव होना
(d) तेल की अधिक मात्रा
14. इंजन में कम पावर उत्पादन का कारण है –
(a) कमजोर संपीड़न
(b) उच्च आयल का स्तर
(c) तेल में कम चिपचिपाहट
(d) तेल का रिसाव
15. रेती बनाने के लिए किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है ?
(a) उच्च कार्बन इस्पात
(b) मृदु इस्पात
(c) स्टेनलेस इस्पात
(d) स्पंज इस्पात
16. रेती का वक्र भाग जो तंग को बॉडी से अलग करता है को निम्न कहते हैं ?
(a) फेरुल
(b) हील
(c) कंधा
(d) किनारा
17. हेक्सा ब्लेड किस पदार्थ का बना होता है ?
(a) एल्युमिनियम
(b) मृदु इस्पात
(c) ढलवा लोहा
(d) उच्च वेग इस्पात
18. लचीले हेक्सा ब्लेड के लक्षण को पहचानिए –
(a) पूर्ण चौड़ाई कठोरित
(b) भग्रआधी लम्बाई कठोरित
(c) केवल दाँते कठोरित
(d) कोइ नहीं
ITI 1st year Mechanic Diesel MCQ Important question 2021-2022
ये भी पढ़े….
- Welder Multi – choice Question Answer in hindi Part -04
- Welder theory MCQ Question paper in hindi Part – 02
- ITI Welder theory objective Question paper in hindi
- ITI Workshop & Calculation MCQ Question modal paper in English 2021
- ITI Diesel Mechanic MCQ Important Question Paper in Hindi
- NCVT ITI Machinist Theory Questions Paper in Hindi
- ITI Electrician Top – 28 Important Objective Question in Hindi 2021