iti | आईटीआई 2022

iti | आईटीआई

iti | आईटीआई
iti | आईटीआई

दसवीं और बारहवीं पास के बाद कन्फ्यूज़ हो जाती है की अब क्या करे?

इसके लिए वे अपने परिचित और पढ़े लिखे दोस्तों से पूछते हैं कि आखिर अब हम क्या करें?

जिसमें भी आपको कई ऑप्शन के बारे में बताते हैं, उनमें से iti एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आज हम जानेगे की iti क्या होता है? तो आज हम आपको आईटीआई(iti) से जुड़े सारे सवालों के जवाब देने वालेजैसे की आईटीआई(iti) क्या है, आईटीआई(iti) का फुल फॉर्म क्या होता है?

आईटीआई(iti) में कौन कौन से कोर्स होते हैं, आईटीआई(iti) में ऐडमिशन के लिए कितना फीस लगता है और इसके बाद कौनसा जॉब आपको मिल सकता है तो आईटीआई(iti) की बारे में पूरी जानकारी के लिए विडिओ के अंत तक बने रहिए। तो चलिए शुरू करते हैं

तो सबसे पहले जानते हैं कि आईटीआई(iti) का फुल फॉर्म क्या होता है?

आईटीआई का फुल फॉर्म इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट होता है।

जिसको हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहते हैं, जो गेट यानी डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ इम्प्लॉयमेंट इन ट्रेनिंग के अंतर्गत कार्यरत हैं। यहाँ विद्यार्थियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करता है। यहाँ छात्रों को औद्योगिक कौशल और कार्यों के लिए शिक्षित भी करता है।

इसका मकसद विद्यार्थियों को ऐसी क्षमता और इसको देना है।जिससे भी व्यवसाय कर सकें या कम आयु में ही रोजगार पा सकें। दोस्तों, आईटीआई(iti) विभाग उद्योगों और व्यवसाय को कार्य बल प्रदान करता है।यहाँ विद्यार्थियों को विशिष्ट कार्य सिखाए जाते हैं जो किसी उद्योग अथवा व्यवसाय में व्यावहारिक तौर पर किए जा सकें या कोर्स कक्षा आठ वीं, 10 वीं और कक्षा 12 वीं पास छात्र कर सकते हैं।

यह अल्पावधि में ही एक व्यक्ति को रोजगार के लिए उपयुक्त बनाता है। एक आईटीआई(iti) को इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल और मैन्युफैक्चरिंग विभागों में काम मिल सकता है।

अब देखते है की आईटीआई(iti) कितने प्रकार की होती है।

बहुत किस्म के कोर्स आईटीआई में पाए जाते हैं। इन सारे कोर्स को दो भागों में बांटा गया है।

पहला ही इंजीनीरिंग आईटीआइ(iti) । इसमें आप गणित और भौतिक विज्ञान के विषयों को सीखेंगे और

दूसरा है एनर्जी रिंग आईटीआइ(iti) । इसमें आप दैनिक जीवन से संबंधित चीजों को सीखेंगे। हम आपको आई टी के कुछ कोर्स के बारे में भी बता देते।जैसे की आईटीआई(iti) , इलेक्ट्रिशन, आईटीआई फिटर, आईटी, ऑटोमोबाइल, आईटीआई , वेल्डर, आईटीआई में खनिक आईटीआई प्लंबर, आईटीआई सर, वेर आईटी, डिजिटल फोटोग्राफर आईटी, हियर एंड स्किन केर आईटीआई, फ्रूट एंड वेजीटेबल प्रोसेसिंग, आईटीआई फायरमैन की कटिंग ऐंड सेविंग।आईटीआई फुटवियर मिलकर लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन सर्विस इसके अलावा और भी कई कोर्स है,

जिसमें आप अपनी पसंद के हिसाब से कर सकते हैं। इन सारे कोर्स में दाखिला लेने के लिए कुछ योग्यता होनी चाहिए जैसे की किसी मान्यता बोर्ड से आठवीं और दसवीं में पास हो, कम से कम 14 वर्ष की उम्र और ज्यादा से ज्यादा 40 वर्ष की आयु।राज्य की आईटीआई परीक्षा में पास होना अनिवार्य है

और आप बारहवीं के बाद भी आईटीआई कर सकते हैं। कुछ कोर्स का समय छे महीने, कुछ का नौ महीने और कुछ का 1 साल और 2 साल भी होता है।अच्छी आईटीआई(iti) कॉलेज चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट, लिखित परीक्षा का आयोजन होता है।

उसमें से विद्यार्थियों को चुना जाता है।जब कोई विद्यार्थी आईटीआई खत्म कर लेता है तो वह एआइटी यानी ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट देता है। उसमें सफल छात्रों को एनसीसी यानी नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट दिया जाता है। अब बात करती है आईटीआई कोर्स की फीस के बारे में।दोस्तों, अगर आपको सरकारी कॉलेज में ऐडमिशन मिल जाता है तो कोई फीस नहीं देनी होगी,

लेकिन अगर आप प्राइवेट कॉलेज में आईटीआई करना चाहते हैं तो वहाँ की फीस कॉलेज के अनुसार देनी होगी। कुछ प्राइवेट कॉलेज में आईटीआई कोर्स की फीस 1 साल में 5000 से लेकर 50,000 तक रखी जाती है। सामान्य तौर पर एक सरकारी कॉलेज में।आईटीआई की फीस नहीं होती, लेकिन कुछ सरकारी कॉलेजों में ₹7000 की न्यूनतम फीस का प्रावधान है।

अब सबसे महत्वपूर्ण सवाल आता है की आईटीआई करने के बाद नौकरी कहाँ मिलेगा?इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार सरकारी और प्राइवेट नौकरी के लिए आसानी से अप्लाई कर सकता है। इस कोर्स में अलग अलग प्रकार के ट्रेड होते हैं।

आईटीआई की सरकारी प्राइवेट कॉलेज में मौजूद है और कई यूनिवर्सिटी भी इस प्रकार की कोर्स प्रोवाइड कराते हैं। साथ ही साथ कई प्रतियोगी परीक्षाओं में यह मांगा जाता है कि आवेदक आईटीआई किया हो।जिसमें आईटीआई करने वालों को एक सुनहरा मौका मिलता है।

तो अगर आपको कमाई या कम समय में रोजगार पाना है तो आपको प्रैक्टिकल यानी व्यावहारिक कामों में रुचि है तो आईटीआई आपके लिए सबसे उपयुक्त है। उम्मीद करते हैं की आपको इसमें जो भी सीखा हो वो आपकी काम और आपकी मतलब की हो तो दोस्त हो।या बेहतरीन और काम की जानकारी अपने सारे दोस्तों को शेयर करें। क्या पता आप का एक शेर किसी की जिंदगी बना सकता हो? धन्यवाद।

See this also……