Screw Driver किसे कहते है | पेचकस का क्या साइज होता है

Screw Driver किसे कहते है

प्रश्न 1- पेचकस या स्क्रू डाइवर (Screw Driver) क्या है ?
उत्तर – पेचकस का प्रयोग पेच को खोलने एवं कसने के लिए किया जाता है।

प्रश्न 2- पेचकस के कितने भाग होते हैं ?
उत्तर – पेचकस के पांच भाग होते हैं :

Screw Driver किसे कहते है
  • ब्लेड (Blade)
  • शैंक (Shank)
  • हैण्डिल (Handle)
  • फेरूल (Ferrule)
  • पिन (Pin)

प्रश्न 3- पेचकस किस धातु का बना होता है ?
उत्तर – इसका ब्लेड एक शैंक हाई कार्बन स्टील का हार्ड एवं टेम्पर किया हुआ होता है।

प्रश्न 4- पेचकस का क्या साइज होता है ?
उत्तर – पेचकस प्रायः 3″ से 18″ और 25 से 500 मि०मी० तक के मिलते हैं। हैंडल को छोड़ कर बाकी इसका साइज होता है।

प्रश्न 5- स्क्रू कितने प्रकार के होते हैं ?
उत्तर – स्क्रू छः प्रकार के होते हैं

  1. फ्लैट स्क्रू ड्राइवर (Flat Screw Driver)
  2. फिलिप्स स्क्रू ड्राईवर (Philips Screw Driver)
  3. वाच मेकर स्क्रू ड्राइवर (Watchmaker Screw Driver)
  4. रेचट स्क्रू ड्राईवर (Ratchet Screw Driver)
  5. आफसैट स्क्रू ड्राईवर (Offset Screw Driver)
  6. कारपेन्टर स्क्रू ड्राइवर (Carpenter Screw Driver)

प्रश्न 6 – पेचकस का प्रयोग करते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए ?
उत्तर – पेचकस को प्रयोग करते समय निम्नलिखित सावधानियां प्रयोग करनी चाहिए

  1. पेचकस के टिप की चौड़ाई स्टाल से थोड़ी कम होनी चाहिए।
  2. पेचकस को कभी भी चाकू की तरह तेजधार वाला नहीं होना चाहिए।
  3. टूटे हुए हैंण्डल अथवा मुड़े हुए गैंक का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
  4. पेचकस पर कभी भी हैमर की चोट नहीं लगानी चाहिए।
  5. किसी जॉब को हाथ में पकड़ कर पेचकस से नहीं खोलना चाहिए। इससे हाथ पर चोट लग सकती है
  6. स्क्रू ड्राईवर को चीजल के रूप में प्रयोग नहीं करना चाहिए।

Screw Driver किसे कहते है, Screw Driver किसे कहते है, Screw Driver किसे कहते है, Screw Driver किसे कहते है, Screw Driver किसे कहते है, Screw Driver किसे कहते है, Screw Driver किसे कहते है, Screw Driver किसे कहते है, Screw Driver किसे कहते है,

ये भी पढ़े….

  1. ITI Turner question paper pdf
  2. ITI Turner Theory Top – 25 Objective question Answer in hindi 2021
  3. ITI Turner Theory MCQ Question Answer in Hindi 2021
  4. Welder Multi – choice Question Answer in hindi Part -04
  5. Welder theory MCQ Question paper in hindi Part – 02
  6. ITI Welder theory objective Question paper in hindi
  7. ITI Workshop & Calculation MCQ Question modal paper in English 2021
  8. ITI Diesel Mechanic MCQ Important Question Paper in Hindi
  9. NCVT ITI Machinist Theory Questions Paper in Hindi
  10. ITI Electrician Top – 28 Important Objective Question in Hindi 2021

Other Link:-

NCERT Note Book