Electrician mcq in hindi | iti Electrician objective Question paper | iti mcq question paper
Objective Question Answer
- ……. से अधिक की वोल्टेज के लिये टाइप इन्सुलेटर्स प्राय- प्रयुक्त नहीं किये जाते।
· 66 Kw
· 33 Kw
· 25 kw
· 11 Kw
उत्तर- 33 Kw - प्रवर्द्धक (Amplifier) की तुलना में, ट्राँसफॉर्मर नहीं कर सकता-
· निर्गत शक्ति की वृद्धि
· निर्गत वोल्टता की वृद्धि
· निर्गत धारा की वृद्धि
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर- निर्गत शक्ति की वृद्धि
- यदि कोई कुण्डलन, स्थिरक के साथ वैद्युतिक सम्पर्क स्थापित करती है तो वह कही जाती है?
· लघु-परिपथ’ हुई
· खुला–परिपथ’ हुई
· बन्द
· भूयोजित (Earthed)
उत्तर- भूयोजित (Earthed) - 3-फेज प्रेरण मोटर में तीन वेष्ठने ……… वैद्युतिक अंश अन्तर पर स्थापित की जानी चाहिए।
· 90
· 120
· 360
· 60
उत्तर- 120 - संपूर्ण वायरिंग करने के लिए यह डायग्राम खींचना संभव नहीं है। किन्तु ग्राहक को दिखाकर सहमति पाने के लिए इसे खींचा जाता है?
· ले-आउट डायग्राम
· इंस्टालेशन प्लान
· सर्किट डायग्राम
.वायरिंग डायग्राम
उत्तर- इंस्टालेशन प्लान - इलेक्ट्रोप्लेटिंग इनमें से किस पर होती है?
· केवल कैथोड पर
· केवल एनोड पर
· एनोड और कैथोड दोनों पर
· एनोड या कैथोड पर
उत्तर- केवल कैथोड पर
- बैंट स्निप का प्रयोग किया जाता है?
· बरं निकालने के लिए।
· शीट पर सुराख बनाने के लिए
· शीट को मोड़ने के लिए।
· कवुड लाइनों के साथ-साथ शीट को काटने के लिए
उत्तर- कवुड लाइनों के साथ-साथ शीट को काटने के लिए - जब कोई प्रतिदीप्त दीप छोरों पर गहरा काला हो जाता है। तो इसका सम्भावित अर्थ है कि
· दीप में गलत गैस भरी गई है।
· दीप को बहुत कम चालू किया गया है।
· स्टार्टर ठीक कार्य नहीं कर रहा है।
· दीप नया है।
उत्तर- स्टार्टर ठीक कार्य नहीं कर रहा है। - प्राकृतिक चुम्बक कहलाता है?
· स्टील
· लोड-स्टोन
· चुम्बकत्व
· मृदु-लौह
उत्तर- लोड-स्टोन - स्टेप्पर मोटरों का अनुप्रयोग होता है …….
· क्वायल वाइन्डरों में
· फैक्स मशीनों में
· लिफ्टों और होइस्टों में
· कम्प्रेसरों में
उत्तर- फैक्स मशीनों में - हैक्सॉ ब्लेड की लम्बाई नापी जाती है?
· दो पिन-छिद्रों के आन्तरिक सिरों के बीच से
· दो पिन-छिद्रों के बाह्य सिरों के बीच से
· दो पिन-छिद्रों के केन्द्रों के बीच से
· एक पिन-छिद्र के आन्तरिक सिरे तथा दूसरे पिन-छिद्र के बाह्य सिरे के बीच से
उत्तर- दो पिन-छिद्रों के केन्द्रों के बीच से - निम्नलिखित में से कौनसा पदार्थ विद्युत का सुचालक है?
· रबर
· तांबा
· इबोनाइट
· बेकेलाइट
उत्तर- तांबा - वह दोलित्र परिपथ जो ज्या-तरंग संकेत को वर्गाकार तरंग संकेत में परिवर्तित करने के लिए बनाया जाता है, कहलाता है-
· शमिट ट्रिगर ( Sammit Trigger)
· ब्लॉकिंग दोलित्र
· मल्टीवाइब्रेटर
· वेनब्रिज (Waynbridge) दोलित्र
उत्तर- शमिट ट्रिगर (SammitTrigger) - डी सी जनरेटर में आर्मेचर रिएक्शन का क्रॉस-मैग्नेटाइजिंग असर कैसे निरस्त किया जा सकता है?
· घुमावदार कम्पेंसेटिंग डाल के
· मुख्य ध्रुव के बीच के अंतर के ध्रुव उपलब्ध करा के
· GNA से MNA ब्रश की स्थिति स्थानांतरण कर के
· एम्पीयर-टर्न, क्षेत्र वाइंडिंग में बढ़ जाता है।
उत्तर- GNA से MNA ब्रश की स्थिति स्थानांतरण कर के - भार-रहित अवस्था में श्रेणी मोटर की घूर्णन गति होती है?
· शून्य
· 3000 R.P.M.
· 3600 R.P.M.
· अनन्त
उत्तर- अनन्त - परमाणु रिएक्टर में चेन रिएक्शन को …… से नियंत्रित किया जाता है।
· लौह छड़ों
· कैडमियम छड़ों
· ग्रेफाइट छड़ों
· पीतल की छड़ों
उत्तर- कैडमियम छड़ों - आई.सी. 555 की प्रचालन वोल्टता है?
· 3 से 10 वोल्ट डी.सी.
· 1 से 5 वोल्ट डी.सी.
· -5 से +5 वोल्ट डी.सी.
· +5 से +15 वोल्ट डी.सी.
उत्तर- +5 से +15 वोल्ट डी.सी. - किसी निम्नतम प्रतिघात (Impedance) के आर-पार वोल्टता मापन के लिए, बहुमापी की अपेक्षा VTVM अधिक विश्वसनीय होता है क्योंकि
· इसकी सुग्राहिता उच्च होती है।
· यह उच्च अपघात प्रस्तुत करता है।
· यह मापी गई वोल्टता को परिवर्तित नहीं करता
· उपर्युक्त सभी
उत्तर- उपर्युक्त सभी - परमाणु रिएक्टर में चेन रिएक्शन को नियंत्रित करने के लिए किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है?
· थोरियम
· हैवी वाटर’
· बोरॉन
· बेरीलियम
उत्तर- बोरॉन - डीसी मशीन का योक किस चीज़ से बनता है?
· तांबा
· कार्बन
· कास्ट आयरन
· सिलिकॉन स्टील
उत्तर- कास्ट आयरन - डी० सी० मोटर की घूर्णन दिशा परिवर्तित की जा सकती है-
· आपूर्ति संयोजनों को विपरीत करके
· आर्मेचर तथा क्षेत्र संयोजनों को अन्तर्विनिमय (Inter Change) करके
· क्षेत्र परिपथ में एक प्रतिरोध जोड़कर
· आर्मेचर अथवा क्षेत्र संयोजनों को विपरीत करके
उत्तर- आर्मेचर अथवा क्षेत्र संयोजनों को विपरीत करके - विद्युत रासायनिक तुल्यांक होता है?
· किसी तत्व के परमाणु भार से हाइड्रोजन के परमाणु भार का अनुपात
· प्रति इकाई हाइड्रोजन की मात्रा के लिए किसी तत्व का मुक्त हुआ अनुपात
· परमाणु भारऔर संयोजकता का अनुपात
· उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- प्रति इकाई हाइड्रोजन की मात्रा के लिए किसी तत्व का मुक्त हुआ अनुपात - यह ए. सी. वाइन्डिंग की किस्म नहीं है?
· बास्केट वाइन्डिंग
· संकेन्द्रीय वाइन्डिंग
· स्कीन वाइन्डिंग
· ग्रामे वाइन्डिंग
उत्तर- ग्रामे वाइन्डिंग - बड़े आकार के प्रत्यावर्तकों में डैम्पर (Damper) प्रयोग करने का उद्देश्य है?
· धारा घटाव-बढ़ाव को घटाना
· वोल्टता घटाव-बढ़ाव को घटाना
· स्थिरता बढ़ाना
· निर्गत वि. वा. ब. बढ़ाना
उत्तर- स्थिरता बढ़ाना - श्रेणी-‘B’ प्रवर्द्धक में निर्गत धारा प्रवाहित होती है?
· निर्विष्ट अर्द्ध-चक्र से कम समय के लिए।
· निर्विष्ट अर्द्ध-चक्र से अधिक समय के लिए
· निर्विष्ट अर्द्ध-चक्र समय के लिए
· निर्विष्ट पूर्ण-चक्र समय के लिए
उत्तर- निर्विष्ट अर्द्ध-चक्र समय के लिए - सभी डी.सी. जनित्रों के आर्मेचर में उत्पादित वि.वा.ब. का मान अधिकतम होता है जब –
· चुम्बकीय पूँज की परिवर्तन दर न्यूनतम हो।
· चुम्बकीय पूँज की परिवर्तन दर अधिकतम हो·
चालकों में से गुजरने वाला पूँज अधिकतम हो
· चालाकों में से गुजरने वाला पूँज न्यूनतम हो
उत्तर- चुम्बकीय पूँज की परिवर्तन दर अधिकतम हो - भविष्य में होने वाली किसी समस्या से निपटने के लिए वायरिंग में आंकलन करते समय सामान्यत- कुल कीमत की एक अतिरिक्त राशि जोड़ दी जाती है जो ……. होती है?
· 3 प्रतिशत
· 5 प्रतिशत
· 7 प्रतिशत
· 10 प्रतिशत
उत्तर- 5 प्रतिशत - परमाणु रिएक्टर्स में प्रयुक्त नियंत्रण छड़ें ……. की बनी होती हैं।
· जिरकोनियम
· बोरॉन
· बेरीलियम
· सीसा (लैड)
उत्तर- बोरॉन - बैट्री आवेशक उपकरण/प्रतीपक (Inverter) में प्रयुक्त ट्राँसफॉर्मर का आकार निर्भर करता है?
· बैट्री की आवेशण वोल्टता पर
· बैट्री की आवेशण धारा पर
· बैट्री की आवेशण शक्ति पर
· बैट्री की आवेशण ऊर्जा पर
उत्तर- बैट्री की आवेशण शक्ति पर - शीट मेटल की थिकनेस नम्बरों की एक सिरीज द्वारा प्रकट की जाती है। इसे कहते हैं?
· नम्बर साइज
· गेज
· स्टैण्डर्ड साइज
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर- गेज - आर्द्र मौसम में, कोरोना ……. वोल्टेज पर बनता है।
· अच्छे मौसम में आवश्यक वोल्टेज की अपेक्षा कहीं कम
· अच्छे मौसम में आवश्यक वोल्टेज की अपेक्षा कहीं अधिक।
· अच्छे मौसम में आवश्यक वोल्टेज के समान
· उक्त में कोई नहीं
उत्तर- अच्छे मौसम में आवश्यक वोल्टेज की अपेक्षा कहीं कम - पूरक सममिति (Complementary Symmetry) श्रेणी-‘B’ प्रवर्द्धक के लिए आवश्यक है-
· दो P-N-P ट्राँसिस्टर्स
· दो P-N-P ट्राँसिस्टर्स
· एक N-P-N और एक P-N-P ट्राँजिस्टर
· दो N-P-N और दो P-N-P ट्राँजिस्टर
उत्तर- एक N-P-N और एक P-N-P ट्राँजिस्टर - ए.सी. परिपथ का शक्ति गुणक, बराबर होता है?
· वोल्टता एवं धारा के बीच के कोण की कोज्या के
· वोल्टता एवं धारा के बीच के कोण की स्पज्या के
· अपघात/प्रतिरोध के
· आभासी शक्ति/वास्तविक शक्ति
उत्तर- वोल्टता एवं धारा के बीच के कोण की कोज्या के - सुरक्षा की दृष्टि से फ्यूज …….. में रखना चाहिए
· उदासीन केबल
· फेस केबल
· अर्थ केबल
· किसी तार/केबल
उत्तर- फेस केबल - अगर सीलिंग फैन चालू करने पर धीमी चाल में उल्टी दिशा में घूमे तो क्या हो सकता है?
· वाइंडिंग जल गया है
· बियरिंग घिस गए हैं।
· कैपेसिटर निष्प्रभावी है
· इनमें कोई नहीं
उत्तर- कैपेसिटर निष्प्रभावी है - रेती बनाई जाती है?
· कास्ट-आयरन से
· कास्ट-स्टील अथवा विशेष टूल-स्टील से
· मृदु-इस्पात से
· निकिल-इस्पात से
उत्तर- कास्ट-स्टील अथवा विशेष टूल-स्टील से - एक वॉटमापी नाप सकता है?
· केवल ए.सी
. शक्ति
· केवल डी.सी
· ए.सी. या डी.सी. शक्ति
उत्तर- ए.सी. या डी.सी. शक्ति - केबलों की धारा धारण क्षमता बी आई एस रेग्यूलेशन में किसी निश्चित तापक्रम पर वर्णित होती है। वर्णित निश्चित तापक्रम ………… है।
· 20°C
· 30°C
· 40°C
· 50°C
उत्तर- 40°C - 6-ध्रुव वाले प्रत्यावर्तक के रोटर को एक घूर्णन पूर्ण करने में …….. वैद्युतिक अंशों से गुजरना होगा।
· 2160°
· 1080°
· 720°
· 360°
उत्तर- 1080° - इन्सुलेटर …… के कारण विफल हो सकता है?
· फ्लैश ओवर
· शॉर्ट सर्किट
· धूल मिट्टी जमाव
· इनमें से कोई भी
उत्तर- इनमें से कोई भी - किसी इलेक्ट्रोड पर जमा हुए पदार्थ की द्रव्यमान-
· वोल्टता का समानुपाती है।
· केवल समय के समानुपाती होता है।
· केवल धारामान के समानुपाती होता है।
· धारा की मात्रा एवं वि.रा.तु. के समानुपाती होता है।
उत्तर- धारा की मात्रा एवं वि.रा.तु. के समानुपाती होता है। - स्ट्रेन टाइप इन्सुलेटर्स प्रयुक्त होते हैं?
· अंतिम छोर पर
· मध्यवर्ती एन्कर टॉवरों पर
· सीधे जा रहे तारों पर
· (A) या (B) में से कोई भी
उत्तर- (A) या (B) में से कोई भी - कंपाउन्डिड डी.सी. जनरेटर का एक उपयोग है…….।
· इलेक्ट्रो प्लेटिंग के लिए
· वेल्डिंग जनरेटर के लिए
· स्ट्रीट लाइट के लिए
· रेलवे के लिए
उत्तर- इलेक्ट्रो प्लेटिंग के लिए - भाखडा डैम से दिल्ली ग्रिड स्टेशन तक कितने ज्ञट की लाईने जोड़ी गई है।
· 240 Kw
· 220 Kw
· 300 Kw
· 200 Kw
उत्तर- 220 Kw - इन्सुलेशन चढे चालक को क्या कहते है ।
· कोर
· इन्सुलेशन कवर
· बैडिंग
· आर्मरिंग
उत्तर- कोर
Electrician mcq in hindi , Electrician MCQ types Questions and Answer 2021 ,Electrician MCQ types Questions and Electrician mcq in hindi Answer 2020 , iti Electrician objective Question paper , electrician objective Question paper 2021, Electrician mcq in hindi , Electrician mcq in hindi , Electrician mcq in hindi , Electrician mcq in hindi , Electrician mcq in hindi , Electrician mcq in hindi , Electrician mcq in hindi
ये भी पढ़े….
- Welder Multi – choice Question Answer in hindi Part -04
- Welder theory MCQ Question paper in hindi Part – 02
- ITI Welder theory objective Question paper in hindi
- ITI Workshop & Calculation MCQ Question modal paper in English 2021
- ITI Diesel Mechanic MCQ Important Question Paper in Hindi
- NCVT ITI Machinist Theory Questions Paper in Hindi
- ITI Electrician Top – 28 Important Objective Question in Hindi 2021