Mechanic Diesel Theory mcq Question paper in hindi 2023

Mechanic Diesel Theory mcq Question paper in hindi 2023

 हेलो दोस्तों, में जानता हूँ की आप सभी कोMechanic Diesel Theory mcq Question paper in hindi 2023 या बहुविकल्पि प्रशन  की आवश्यकता होती है। इसलिए मै आप सभी के लिए NIMI पैटर्न पर आधारित Mechanic Diesel   1st Year’s and 2nd year’s का  MCQ Question and Answer’s दिए गए हैं। ये Question’s आईटीआई  के Exam में 100%  पूछे जाते हैं। अगर आप सभी को ITI Mechanic Diesel   1st Year’s and 2nd year’s MCQ का PDF  file Download  भी कर सकते हैं। Download करने के लिए आप इस Link 🙁 www.itiquestionbank.com ) से  आप किसी भी Trade का ईयर वाईस pdf  Download कर सकते है। ITI Trade Mechanic Diesel 1st year and 2nd year All MCQ Question दिए गए हैं साथ ही इसके अतिरिक्त इस blog में ………

Mechanic Diesel Theory mcq Question paper in hindi 2023

1- MCQ2- Mock -Test3- Isometric to Orthographic Projection4- All Drawing5- All Symbol6- Short Question and Answer’s7- Theory Question8- All Tools9- SyllabusAll Question NIMI Pattern’sअगर आप इलेक्ट्रीशियन  तथा वायरमैन से आईटीआई क्र रहे है तो यह ऐप जरूर इंस्टॉल  करे। ITI Mechanic Diesel MCQ Question paper in hindi 2021 ,ITI  Mechanic Diesel  तथा Wireman Trade के महत्वपूर्ण नोट्स तथा प्रशनोत्तर  समावेश किया गया है यह आप को न सिर्फ एग्जाम में बल्कि प्रतियोगीता जैसे :- Technician railway , SSC ,UPSC ,UPPRB , RSCB etc. जैसे एग्जाम में पूछे जाते है।  

# Objective Question and Answer’s:-

1.निम्न में से कौन-सा प्रकार (type) छेनी का नहीं है?
(a)राउण्ड छेनी
(b)क्रॉस कट छेनी
(c)डायमण्ड प्वॉइण्ट छेनी
(d)बुलनोज छेनी

Answer:- d

2.  इंजन सिलिंडर के भीतर, अतिरिक्त्त हवा को दबाव के साथ बलपूर्वक भीतर की धकेलने की प्रक्रिया को क्या कहते है ?

(a) सफाई करना (स्केवेंजिंग)

(b) टरब्युलेंस

(c) सुपर चार्जिंग

(d) प्री-इग्निशन

Answer:- c

3. पेट्रोल इंजन के मुकाबले में डीजल इंजन (रनिंग और रेटेड लोड) दोनों में ———है –

(a) अधिक कार्यकुशल

(b) कम कार्यकुशल

(c) बराबर कार्यकुशल

(d) दूसरे कारक इसका निर्धारण करते हैं

Answer:- a

4. दोनों, पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन दोनों लोड की गति के हिसाब से चलते है, पेट्रोल इंजन के मुकाबले में, डीजल इंजन की ———-

(a) बराबर की क्षमता है

(b) कम क्षमता है

(c) अधिक क्षमता है

(d) उपरोक्त्त में से कोई नहीं

Answer:- c

5. उच्च कम्प्रेशन अनुपात ——-

(a) प्री-इग्निशन उतपन्न करता है

(b) विस्फोटक क्षमता बढ़ा देता है

(c) दहन की गति को तेज करता है

(d) उपरोक्त्त में से कोई नहीं

Answer:- a

6. रेचन (एग्जॉस्ट) इंजन के मुकाबले में, इनलेट वाल्व का आकर ————

(a) अधिक होता है

(b) कम होता है

(c) एक जैसा होता है

(d) उपरोक्त्त में से कोई नहीं

Answer:- a

7. इनमे से अधिक चिपचिपा, ल्युब्रिकेंट तेल कोनसा है ?

(a) SAE 30

(b) SAE 50

(c) SAE 70

(d) SAE 80

Answer:- d

8. किसी ओटोमोबाइल में आमतौर पर मैग्नेटो एक ————-होता है |

(a) ट्रांसफार्मर

(b) डी. सी. जनरेटर

(c) कैपेसिटर

(d) मेग्नेटिक (परिपथ सर्किट)

Answer:- b

9. निम्नलिखित तरीकों में से किसी एक के जरिए, इंजन की परिक्रमा या उसके आकर को बिना बढ़ाये, डीजल इंजन के आउटपुट को बढ़ाया जा सकता है |

(a) अधिक ईंधन को डालकर

(b) इंजन में प्रवेश करने वाली हवा को गर्म करके

(c) इंजन को साफ (स्केवेंजिंग) करके

(d) सुपरचार्जिंग करके

Answer:- d

10. पेट्रोल के मुकाबले डीजल ———–

(a) अधिक ज्वलनशील होता है

(b) को जलने में कठिनाई होती है

(c) जलने में कम कठिनाई होती है

(d) उपरोक्त्त में से कोई नहीं

Answer:- b

11.  डीजल इंजन के निकास (एग्जॉस्ट) का रंग आमतौर पर —-होता है |

(a) सफेद

(b) नीला सा

(c) काला

(d) बैंगनी

Answer:- c

12. किसी भी चार स्ट्रोक वाले इंजन में प्रत्येक सिलेण्डर में ————होते है |

(a) एक वाल्व

(b) दो वाल्व

(c) तीन वाल्व

(d) चार वाल्व

Answer:- b

13.  सड़क परिवहन हेतु डीजल वाहनों को प्राथमिकता दी जाती है क्योंकि इनकी ——-कम होती है |

(a) प्रारम्भिक लागत

(b) निर्माण लागत

(c) परिचालन लागत

(d) रखरखाव लागत

Answer:- c

14. किसी वाहन के पिस्टन का तापमान किस स्थान पर सर्वाधिक होगा ?

(a) पिस्टन के क्राउन पर

(b) पिस्टन की स्कर्ट पर

(c) पिस्टन वाल पर

(d) पिस्टन रिंग पर

Answer:- a

15. पेट्रोल एवं डीजल इंजन में इनमे से कोनसी चीज समान नहीं है ?

(a) एयर क्लीनर

(b) एग्जॉस्ट साइलेंसर

(c) ईंधन सूचक

(d) बैटरी

Answer:- c

16. ल्युब्रिकेटिंग ऑइल के डायल्यूशन का कारक है –

(a) पानी

(b) ठोस प्रदूषक, जैसे धूल

(c) ईंधन

(d) अन्य कणों के मिश्रित हो जाने के कारण

Answer:- c

17.  पूर्णत: चार्ज होने के पश्चात बैटरी में स्थित अम्ल का गुरुत्व (ग्रेविटी) होता है–

(a) 0.84

(b) 1.00

(c) 1.12

(d) 1.28 Answer

Answer:- d

18. ट्रक के टायर की असमान घिसाई का कारण हो सकता है —

(a) टायर में कम दबाव

(b) टायर पर अधिक भर

(c) अतिशय उभार (कैम्बर)

(d) उपरोक्त्त सभी

Answer:- d

19.  कौनसा तेल अघिक चिपचिपा होता है ?

(a) SAE 30

(b) SAE 40

(c) SAE 70

(d) SAE 80

Answer:- d

20. सामान्यत: क्लच इन दोनों के मध्य स्थित होता है —

(a) इंजन एवं गियर बॉक्स

(b) गियर बॉक्स एवं प्रोपेलर शाफ़्ट

(c) प्रोपेलर शाफ़्ट एवं फाइनल ड्राइव

(d) फाइनल ड्राइव एवं डिफरेंशियल

Answer:- a

21. बंद गैराज में इंजन पर काम नहीं करना चाहिए क्योंकि —

(a) एग्जॉस्ट गैस जहरीली होती हैं

(b) धमाका होने का खतरा रहता हैं

(c) इंजन पार्ट्स मिश्रित हो सकते हैं

(d) अगर गैसें बाहर न नकल पाए तो इंजन खराब हो सकता हैं

Answer:- a

22.S.I. इंजन में अगर सबसे सस्ता मिश्रण डाला जय तो एग्जॉस्टका रंग हो जाता है-

(a) पारदर्शी नीलाभ

(b) गहरा नीला से रक्ताभ पीला

(c) लाल-पीला से लाल

(d) गहरा लाल

Answer:- b

23.  निम्न में से कौन-सा डीजल इंजन की ईंधन की आपूर्ति व्यवस्था का अंग नहीं है ?

(a) सप्लाई पम्प

(b) फ़िल्टर

(c) एयर क्लीनर Answer

(d) इंजेक्टर्स

Answer:- c

24. ब्रेक लाइनिंग किस पर लगाई जाती हैं ?

(a) ब्रेक शु पर

(b) ब्रेक ड्रम पर

(c) मास्टर सिलिंडर पर

(d) व्हील सिलिंडर पर

Answer:- a

25. बैटरी की क्षमता को सामान्यत: किस पैमाने के द्वारा दर्शाया जाता हैं ?

(a) वोल्टस

(b) करंट एम्पियर में

(c) एम्पियर ऑवर

(d) वाट

Answer:- c

ITI Mechanic Diesel MCQ Question paper in hindi 2021,ITI Mechanic Diesel MCQ Question paper in hindi 2021, ITI Mechanic Diesel MCQ Question paper in hindi 2021, ITI Mechanic Diesel MCQ Question paper in hindi 2021 , ITI Mechanic Diesel MCQ Question paper in hindi 2021

Mechanic Diesel Theory mcq Question paper in hindi 2023

इसे भी पढ़े ….

  1. ITI Workshop & Calculation MCQ Question modal paper in English
  2. WSC 1st year MCQ Question answer in Hindi 
  3. ITI   Employability skill’s
  4. iti Question Bank Pdf Downloads
  5. ITI Turner Theory MCQ Question Answer in Hindi