nimi question bank for iti electrician

हेलो दोस्तों, में जानता हूँ की आप सभी को Electrician MCQ या बहुविकल्पि प्रशन की आवश्यकता होती है। इसलिए मै आप सभी के लिए NIMI पैटर्न पर आधारितnimi question bank for iti electrician दिए गए हैं। ये Question’s आईटीआई के Exam में 100% पूछे जाते हैं।अगर आप सभी को ITI Electrician 1st Year’s and 2nd year’s MCQ का PDF file Download भी कर सकते हैं। Download करने के लिए आप इस Link 🙁 www.itiquestionbank.com ) से आप किसी भी Trade का ईयर वाईस pdf Download कर सकते है। nimi question bank for iti electrician
1- आसमानी बिजली से लाइन की सुरक्षा करने वाले उपकरण को क्या कहते है ।
(a) ओवर हैड प्रणाली
(b) अंडर ग्राऊड प्रणाली
(c) ऐग इन्सुलेटर
(d) स्टे वायर
उत्तर- ऐग इन्सुलेटर
2- अधिक क्षमता वाले गीजर कितनी पावर के होते है ।
(a) 1500 W
(b) 2000 W
(c) 3000 W
(d) 4000 W
उत्तर- 4000 W
3- निम्न तथा मध्यम वोल्टेज के लिए जीमन से लाईनो की कितनी ऊँचाई होनी चाहिए.
(a) 12 फुट
(a) 16 फुट
(a) 18 फुट
(a) 20 फुट
उत्तर- 18 फुट
4- लो वोल्टेज अधिकतम कितने वोल्ट तक होती है ।
(a) 200 V
(b) 220V
(c) 250 V
(d) 240 V
उत्तर- 220V
5- भारत में 50 HP तक की तीन फेज मोटरे कितने वोल्ट सप्लाई पर चलाई जाती है ।
(a) 220 से 230
(b) 230 से 360
(c) 360 से 420
(d) 415 से 440
उत्तर- 360 से 420
6- क्रॉस आम्र पर फिट किए जाने वाले उपकरण को क्या कहते है।
(a) इन्सुलेटर
(b) पोल
(c) सर्किट ब्रेकर
(d) टावर
उत्तर- इन्सुलेटर
7- किस प्लाट से ऊष्मीय ऊर्जा का प्रयोग करके विद्युत उत्पादन किया जाता है।
(a) डीजल पावर प्लाट
(b) थर्मल पावर प्लाट
(c) हाइड्रो इलैक्ट्रीक
(d) न्यूक्लीप पावर प्लाट
उत्तर- थर्मल पावर प्लाट
8- किस प्रणाली से प्रत्येक वितरण स्टेशन को दो तरफ से सप्लाई प्रदान की जाती है ।
(a) रिंग प्रणाली
(b) ग्रिड प्रणाली
(c) रेडियल प्रणाली
(d) B तथा C
उत्तर- रिंग प्रणाली
9- ग्राइडर मिक्सर कि मोटर की स्पीड कितनी होती है।
(a) 800 RPM
(b) 900 RPM
(c) 1200 RPM
(d) 1100 RPM
उत्तर- 1200 RPM
10- सकिट में दोष उत्पन्न होने पर कौन सा उपकरण सर्किट को सप्लाई से अलग कर देता है ।
(a) क्रॉस आर्म
(b) पोल
(c) इन्सुलेटर
(d) रसर्किट ब्रेकर
उत्तर- रसर्किट ब्रेकर
11- विद्युत केतली का हीटिग एलीमेट कितने वाट तक की क्षमता के होते है
(a) 250 से 300 W
(b) 300 W से 350 W
(c) 350 W से 450 W
(d) 450 W से अधिक
उत्तर- 350 W से 450 W
12- किन्ही दो पोल या टावरो के बीच की आपसी दूरी को क्या कहते है ।
(a) सैग
(b) लाइन
(c) स्पैन
(d) कंडक्टर
उत्तर- स्पैन
13- किस प्रकार के पावर प्लांट में ईधन के रूप में यूरेनियम का प्रयोग किया जाता है ।
(a) डीजल पावर प्लाट
(b) थर्मल पावर प्लांट
(c) न्यूक्लीयर पावर प्लांट
(d) हाइड्रो इलैक्ट्रिक पावर प्लांट
उत्तर- न्यूक्लीयर पावर प्लांट
14- यदि केबल का एक या एक से अधिक तार किसी कारण कट या । खुल जाए तो उसे क्या कहते है ।
(a) शार्ट सकिट दोष
(b) अर्थ दोष
(c) ओपन सर्किट दोष
(d) कोई नही
उत्तर- ओपन सर्किट दोष
15- पोलट्री फार्म में अण्डो को कृत्रिम ऊष्मा प्रदान करेन के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ।
(a) गीजर
(b) विद्युत इन्क्यू बेटर
(c) रूम हीटर
(d) हीटर
उत्तर- विद्युत इन्क्यू बेटर
16- जिस लाइन में विद्युत सप्लाई को जमीन से ऊपर पोलो या टावरो से लिया जाता है उसे क्या कहते है।
(a) ओवर हैड लाईन
(b) अंडर ग्राऊड लाईन
(c) वर्टीकल लाईन
(d) हारिजोन्टल लाईन
उत्तर- ओवर हैड लाईन
17- जब किसी प्रतिरोधक तार में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तो उस तार द्वारा क्या उत्पन्न होता हे ।
(a) विद्युत
(b) ऊष्मा
(c) बीडस
(d) टर्मीनल
उत्तर- ऊष्मा
18- यदि ओवरलोडिग या किसी भी कारण से केबल के दो कोर बिना इन्सुलेशन के आपस में स्पर्श हो जाए तो उसे क्या कहते है।
(a) शार्ट सर्किट दोष
(b) अर्थ दोष
(c) ओपन सकिट दोष
(d) कोई नही
उत्तर- शार्ट सर्किट दोष
19- किस प्रभाव के अंतर्गत आने वाले चालको में धुंधली की बैगनी रंग। ‘ की चमक उत्पन्न होती है ।
(a) स्किन प्रभाव
(b) फ्रीक्वैसी
(c) कोरोना
(d) चुम्बंक
उत्तर- कोरोना
20- 11 KV से अधिक वोल्टेज पर कार्य करने के लिए किस सकिअ ब्रेकर का प्रयोग करते है।
(a) एयर ब्लास्ट सकिअ ब्रेकर
(b) आयल सकिट ब्रेकर
(c) एयर सकिट ब्रेकर
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- एयर ब्लास्ट सकिअ ब्रेकर
21- बस बार की पतिया किस धातु की बनी होती है ।
(a) शुद्ध ताबा
(b) एल्यूमिनियम
(c) दोनों
(d) कार्बन
उत्तर- दोनों
22- हीटिग प्लेट किस की बनी होती है ।
(a) नाइक्रोम
(b) यूरेका
(c) कैथल
(d) लोहा
उत्तर- नाइक्रोम
23- हीटिग एलीमैट टाईप ओवन में कितने वाट तक का एलीमेट प्रयोग होता है ।
(a) 1000 W
(b) 1500 W
(c) 2000 W
(d) 2500 W
उत्तर- 2500 W
24- विद्युत केतली में कितने कोर वाली अर्थ वायर का प्रयोग करना चाहिए ।
(a) 1 कोर
(b) 2 कोर
(c) 4 कोर
(d) 3 कोर
उत्तर- 3 कोर
25- निम्न तथा मध्यम वोल्टेज की लाईनो के लिए दो पोलो के बीच कितनी दुरी होनी चाहिए
(a) 65 मीटर
(b) 67 मीटर
(c) 68 मीटर
(d) 70 मीटर
उत्तर- 67 मीटर
26- कोर को किस धातु से बनाया जाता है।
(a) तांबा
(b) एल्यूमिनियम
(c) दोनों
(d) पीतल
उत्तर- दोनों
27- किस सब स्टेशनों में 11 KV सप्लाई को 440V में परिवर्तित किया जाता है ।
(a) इन डोर सब स्टेशन
(b) आऊट डोर सब स्टेशन
(c) पोल माऊटिड सब स्टेशन
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- इन डोर सब स्टेशन
28- मिक्सी तथा ग्राइडर का ब्लेड किस धातु का बना होता हे
(a) पीतल
(b) स्टेनलेस स्टील
(c) कॉपर
(d) आयरन
उत्तर- स्टेनलेस स्टील।
nimi question bank for iti electrician
ये भी पढ़े….
- ITI Electrician Top – 28 Important Objective Question in Hindi 2021
- ITI Electrician Theory Important Question & Answer’s
- ITI Electrician MCQ Question Paper in hindi | बहुविकल्पीय प्रश्न
- ITI Turner question paper pdf
- ITI Turner Theory Top – 25 Objective question Answer in hindi 2021
- ITI Turner Theory MCQ Question Answer in Hindi 2021
- Welder Multi – choice Question Answer in hindi Part -04
- Welder theory MCQ Question paper in hindi Part – 02
- ITI Welder theory objective Question paper in hindi
- ITI Workshop & Calculation MCQ Question modal paper in English 2021
- ITI Diesel Mechanic MCQ Important Question Paper in Hindi
- NCVT ITI Machinist Theory Questions Paper in Hindi
- ITI Electrician Top – 28 Important Objective Question in Hindi 2021
nimi question bank for iti electrician