ITI Mechanic Diesel MCQ Question answer 2023
1.स्थाई /फिक्स्ड फास्टनर है-
(a) स्क्रू
(b) रिवेट
(c ) नट
(d) बोल्ट
2. समकोण पर चार पाइपों को आपस में जोड़ने के लिए की गयी फिटिंग को कहते है –
(a) टी
(b) क्रॉस
(c) बेंड
(d) यूनियन
3.……….के समय एक फाइल धातुओं के टुकड़े को बाहर निकलती है –
(a) फॉरवर्ड स्ट्रोक
(b) रिटर्न स्ट्रोक
(c) (1 )और (2 ) दोनों
( d) इनमे से कोइ नहीं
4. निम्न में से कौन सी क्रिया के लिए क्विक रिटर्न यांत्रिकी की जरूरत नहीं होती है –
(a) ब्रोचिंग
(b) शेपर
(c) स्लॉटर
(d) प्लानर
5. कास्टिंग है –
(a) तल के फिनिशिंग की क्रिया
(b) मशीनरी क्रिया
(c) प्राथमिक आकर देने की क्रिया
(d) जोइनिंग क्रिया
6. आदर्श स्थिति में किसी पाइप का बहरी व्यास ज्ञात करने के लिए उपयुक्त यंत्र क्या है –
(a) ट्राई स्क्वायर
(b) टेप
(c) कैलिपर
(d) डिवाइडर
7. औद्योयोगिक सुरक्षा के उदेश्य क्या है –
(a) उत्पादन की लागत घटाना
(b) उत्पादन बढ़ाना
(c) इंडस्ट्री में बेहतर रिश्ते
(d) उपयुक्त सभी
8. माइक्रो -मीटर, कैलिपर ,डायल इंडिकेटर की एक्यूरेसी चेक की जा सकती है –
(a) फिलर गेज से
(b) स्लिप गेज से
(c) रिंग गेज से
(d) प्लग गेज से
9. हवा कम्प्रेसर टैंक में ड्रेन प्लग का क्या कार्य है ?
(a) ध्वनि का निरीक्षण
(b) तेल के स्तर की जाँच
(c) होज पाइप जोड़ना
(d) पानी का निकाल
10. इम्प्रेलर ऐजोस्टर में होता है –
(a) एम धुरी
(b) दो धुरी
(c) तीन धुरी
(d) कोइ धुरी नहीं
11. कौन सा विशेष उपकरण जो मफलर में पहले लगाया जाता है और उतसर्जन पर नियंत्रण के लिए होता है |
(a) निकाल मेंफोल्ड
(b) निकाल फिलटर
(c) उत्प्रेरक कन्वर्टर
(d) चुंबकीय कन्वर्टर
12. सिलेंडर हैड को सिलेंडर टॉप ब्लाक पर कसा जाता है सिलेंडर हैड को उठाते वक्त इसको टिल्ट नहीं करते हैं क्योंकि इससे होती हैं –
(a) कूलेंट मार्ग को क्षति
(b) वाल्व को क्षति
(c) स्ट्ड को क्षति
(d) हुक को क्षति
13. वाल्व और घुमाव हाथ के बिच टैपेट क्लीयरेंस प्रदान की जाती है जब हम टैपेट क्लीयरेंस को स्थापित करते हैं उस वक्त वाल्व होनी चाहिए –
(a) पूरी तरह से बन्द
(b) पूरी तरह से खुला
(c) थोड़ा सा खुला
(d) थोड़ा सा बन्द
14. वाल्व तंत्र इसके द्वारा संचालित होता हैं |
(a) क्रैन्कशाफ्ट
(b) टाइम गियर
(c) चक्का
(d) कैमशाफ्ट
15. एक इंजन वाल्व को खोलने के लिए मजबूर किया जाता है जब ऐसे उठता है –
(a) वाल्व गाइड
(b) वाल्व टैपेट
(c) वाल्व स्प्रिंग
(d) वाल्व शीट
16. नियमित अंतराल पर इंजन में तेल के स्तर की जांच करें | तेल के स्तर की जांच के दौरान गेज में तेल का निम्न स्तर है | ऐसे कैसे सुधारा जासकता है ?
(a) तेल को निकलकर
(b) तेल को बदल कर
(c) तेल अधिक डालकर
(d) तेल को बाहर निकल कर
17. तेल की चिकनाई से इंजन के भागों की स्थिति का पता चलता है | जुडी हुई रोड में थ्रू आयल होल का क्या उदेश्य है ?
(a) अतिरिक्त्त तेल का बाहर निकलना
(b) पिस्टन पिन बियरिंग को चिकना करना
(c) मुख्य बियरिंग को चिकना करना
(d) सिलेंडर की दीवारों को चिकना करना
18. ठंडे इंजन सिलेंडर के शीर्ष पंख निचे वाले से लम्बे होते हैं क्योंकि ?
(a) गर्म हवा उठती है
(b) बड़े क्षेत्र के कारण ऊष्मा जल्दी नष्ट होती है
(c) वो एक Anskpojd स्थिति में है
(d) अतिरिक्त्त बल की आवश्यकता ऊपरी हिस्से में ज्यादा होती है
19. निम्न में से किसे कैपेसिर कहा जाता है –
(a) अलटरनेटर
(b) कंडेंस
(c) वितरक
(d) कान्टेक्ट ब्रेकर
20. हीटर प्लग किस का बना होता है ?
(a) फाइबर
(b) पोली विनायल क्लोराइड
(c) माइका
(d) रबड़
21. इंजन के प्रदर्शन को कुछ विशेष उपकरणों द्वारा मापा जा सकता है | कौन सा उपकरण इंजन की गति को मापने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
(a) ड्वेल मीटर
(b) टेकोमीटर
(c) दबाव मीटर
(d) मल्टीमीटर
22. इग्निशन टाइम सेट होता है –
(a) टी.डी.सी. संपीड़न स्ट्रोक के शुरू में
(b) टी.डी.सी.संपीड़न स्ट्रोक के अंत में
(c) बी.डी.सी. पावर स्ट्रोक के शुरू में
(d) बी. डी. सी. इंडक्शन स्ट्रोक के अंत में
23. एक इरेक्शन स्थल में फाउंडेशन बोल्ट को अथापित करने की प्रक्रिया का नाम हे –
(a) बिछाना
(b) फ्लोरिंग
(c) ग्राउंडिंग
(d) सिमेंटिंग
24. रबड़ का इस्तेमाल होता हे नींव बनाने में –
(a) लागत कम करने के लिए
(b) ताकत बढ़ाने के लिए
(c) कम्पन को कम करने के लिए
(d) आसानी से काम करने के लिए
25. तेल बदलने के दौरान सभी आधुनिक कार के स्नेहन प्रणाली में होता है –
(a) सफाई के योग्य फ़िल्टर
(b) बदले जाने वाला फ़िल्टर
(c) केन्द्रायसारक फ़िल्टर
(d) स्ट्रेनर तत्व
2nd year Workshop Calculation & Science Objective Question Paper |
ITI Mechanic Diesel MCQ Question answer 2023
इसे भी पढ़े…
- ITI Workshop & Calculation MCQ Question modal paper in English 2023
- WSC 1st year MCQ Question answer in Hindi
- ITI Employability skill’s
- iti Question Bank Pdf Downloads
- ITI Turner Theory MCQ Question Answer in Hindi
- Fitter 1st and 2nd year’s MCQ Question paper
- वेल्डिंग बहुविकल्पिक प्रश्न उत्तर पेपर हिंदी में part – 01
- Welder theory MCQ Question paper in hindi | बहुविकल्पिक प्रश्न उत्तर Part – 02
- Welder theory objective Question paper in hindi part – 03
- Welder Multi – choice Question Answer in hindi Part -04