1- What is Electricity ?

What is Electricity : “विधुत क्या है , यह एक ऐसी ऊर्जा जिसके बिना आधुनिक काल में मनुष्य का समस्त जीवन अंधकार मय है। अथार्त नवयुग में विधुत का एक अपना अहम महत्व है।” मनुष्य विधुत का अनेको प्रकार से इस्तमाल क्र रहा है ,विधुत ऊर्जा से ही मनुष्य बहुत तेजी से विकास क्र रहा है। हम यहाँ तक कह सकते है की इस ऊर्जा के बिना मनुष्य का जीवन काल काफी अधूरा है हर स्थान पर हर कार्य में आज इलेक्ट्रिसिटी का इस्तमाल किया जा रहा है। What is Electricity
इलेक्ट्रिसिटी एक ऐसी ऊर्जा है जिसे मनुष्य अपनी आखो से देख नहीं सकता परन्तु इस ऊर्जा को भली भाती महसूस कर सकता है तथा इसके प्रभावो को पहचान सकता है। विधुत ऊर्जा को आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक लेजाया जा सकता है तथा आसानी से इसे नियंत्रित भी किये जा सकते है यह ऊर्जा परमाणुओ में इलेक्ट्रान (electrons ) की गड़बड़ी से उत्पन्न होती है। विधुत ऊर्जा का इस्तेमाल हम निम्न रूपों में करते है जैसे की ( प्रकाशीय ऊर्जा , उष्मीय ऊर्जा , चुम्ब्कीय ऊर्जा , ध्वनि ऊर्जा , यांत्रिक ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा ) इत्यादि।
Types of Electricity :-
1- Static Electricity
2- Dynamic Electricity
# बहुविकल्पीय प्रश्न
1- माप की कौन-सी प्रणाली प्रचलित है?
(a) FPS
(b) CGS
(c) MKS
(d) SKG
Answer -c
2- FPS सिस्टम में भार की इकाई क्या है?
(a) सेर
(b) ग्राम
(c) किलोग्राम
(d) पाउण्डसेर
Answer -d
3- सभी प्रणालियों में प्रयोग की जाने वाली इकाई कौन-सी है?
(a) ग्राम
(b) किलोग्राम
(c) सेकण्ड
(d) मीटर
Answer -c
4- एक इंच में कितने सूत होते हैं?
(a) 12
(b) 10
(c) 8
(d) 6
Answer -c
5- एक किलोमीटर में कितने मिलीमीटर होते हैं?
(a) 1000
(b) 10000
(C) 100000
(d) 1000000
Answer -d
6- सेकण्ड की माप है
(a) भार
(b) लम्बाई
(c) कोण
(d) बल
Answer -d
7- रूल किस प्रकार का यन्त्र है?
(a) लम्बाई मापने का
(b) भार तौलने का
(c) समय नापने का
(d) कोण मापने का
Answer -a
8- स्टील रूल किस स्टील के बने होते हैं?
(a) स्टेनलेस स्टील
(b) कास्ट स्टील
(c) माइल्ड स्टील
(d) हाई स्पीड स्टील
Answer -a
9- साधारणतः कैलीपर्स कौन-सी धातु के बनाए जाते
(a) स्टेनलेस स्टील
(b) हाई-कार्बन स्टील
(c) माइल्ड स्टील
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer -a
10- ब्रिटिश प्रणाली में लम्बाई की इकाई (unit) क्या होती है?
(a) गज
(b) फुट
(c) इंच
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer -b
11- निम्नलिखित में से किस प्रकार के एम्पलीफायर के द्वारा शोर को अच्छे से रोकना प्रदान किया गया है?
(a) श्रेणी A एम्पलीफायर
(a) श्रेणी C एम्पलीफायर
(a) पूश-पूल एम्पलीफायर
(a) डायरेक्ट कपल्ड एम्पलीफायर
उत्तर- पूश-पूल एम्पलीफायर
12- एक अलग से उद्दीपित डीसी जनरेटर का फील्ड किस से जुड़ा होता है?
(a) आर्मेचर के साथ एक सीरीज में
(a) आर्मेचर के आर पार
(a) बाहरी सप्लाई सोर्स से
(a) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- बाहरी सप्लाई सोर्स से
13- कैपेसिटर में होते हैं, दो ……..
(a) इन्सुलेशन, पारद्युतिक (Dielectric) द्वारा पृथक
(a) कन्डक्टर्स, एक इन्सुलेटर्स द्वारा पृथक
(a) सिरेमिक प्लेट्स और एक माइका डिस्क
(a) सिल्वर कोटेड इन्सुलेटर्स
उत्तर- कन्डक्टर्स, एक इन्सुलेटर्स द्वारा पृथक
14- हाई वोल्टेज ट्राँसमिशन लाइन में सबसे शीर्ष कन्डक्टर होता है?
(a) R-फेस कन्डक्टर
(a) Y-फेस कन्डक्टर
(a) B-फेस कन्डक्टर
(a) अर्थ कन्डक्टर
उत्तर- अर्थ कन्डक्टर
15- खोई ……. है।
(a) एक तार का कोयला
(a) लकड़ी आदि वाला ईंधन
(a) गन्ने का रेशे वाला भाग जो रस निकलने के बाद बच जाता है।
(a) धान का एक तरह का पुआल
उत्तर- गन्ने का रेशे वाला भाग जो रस निकलने के बाद बच जाता है।
16- एक संधारित्र-प्रारम्भ, एकल-फेज़ मोटर का शक्ति-गुणक (P.F.) सामान्यता होगा?
(a) 0.8 अग्रगामी
(a) 0.8 पश्चगामी
(a) इकाई
(a) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- 0.8 पश्चगामी
17- प्रेरण प्रकार का एकल-फेज ऊर्जा मापी, होता है?
(a) एक एम्पियर-घण्टा मापी
(a) एक वास्तविक वोल्ट-घण्टा मापी
(a) एक वॉट मापी
(a) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- एक वास्तविक वोल्ट-घण्टा मापी
18- एक ब्लॉकिंग दोलित्र (Blocking Oscillator) होता है?
(a) ज्या-तरंग दोलित्र
(a) वर्गाकार तरंग दोलित्र
(a) आरा-दंत तरंग दोलित्र
(a) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- आरा-दंत तरंग दोलित्र
19- प्रेरकत्व (Inductance) का मात्रक है?
(a) फेरड
(a) ओह्म
(a) म्हो
(a) हैनरी
उत्तर- हैनरी
20- कुण्डली का वह अंश जो स्टेटर क्रोड़ से बाहर रहता है, कहलाता है?
(a) सक्रिय पाश्र्व
(a) निष्क्रिय पार्श्व
(a) कुण्डली-तार
(a) अनुपयोगी-पार्व
उत्तर- निष्क्रिय पार्श्व
21- दिक्परिवर्तन (Commutation) प्रक्रिया को सुधारने के लिए प्रयोग की जा सकने वाली विधि है?
(a) ब्रश-प्रतिरोध बढ़ाना
(a) दिक्परिवर्तन के खण्डों की संख्या घटाना, इसके लिए आर्मेचर कुण्डली में लपेटों की संख्या घटाना
(a) दिक्परिवर्तन प्रभाव के अन्तर्गत ‘लघु-परिपथ’ हुई कुण्डली में विपरीत स्वभाव का वि.वा.ब. पैदा कर प्रतिघाती वोल्टता को उदासीन करना
(a) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- उपर्युक्त में से कोई नहीं
What is Electricity ,What is Electricity, What is Electricity, What is Electricity
ये भी पढ़े….
- ITI Electrician Top – 28 Important Objective Question in Hindi 2021
- ITI Electrician Theory Important Question & Answer’s
- ITI Electrician MCQ Question Paper in hindi | बहुविकल्पीय प्रश्न
- ITI Turner question paper pdf
- ITI Turner Theory Top – 25 Objective question Answer in hindi 2021
- ITI Turner Theory MCQ Question Answer in Hindi 2021
- Welder Multi – choice Question Answer in hindi Part -04
- Welder theory MCQ Question paper in hindi Part – 02
- ITI Welder theory objective Question paper in hindi
- ITI Workshop & Calculation MCQ Question modal paper in English 2021
- ITI Diesel Mechanic MCQ Important Question Paper in Hindi
- NCVT ITI Machinist Theory Questions Paper in Hindi
- ITI Electrician Top – 28 Important Objective Question in Hindi 2021