Today- Current Affairs 2021| SI, Bank, Railway, SSC, GK (General Knowledge)

80 / 100

Today- Current Affairs 2021| SI, Bank, Railway, SSC, GK (General Knowledge)

Today- Current Affairs 2021
Today- Current Affairs 2021

 हेलो दोस्तों, में जानता हूँ की आप सभी को GK MCQ या बहुविकल्पि प्रशन  की आवश्यकता होती है। इसलिए मै आप सभी के लिए  GK  पैटर्न पर आधारित Today- Current Affairs 2021 का  MCQ Question and Answer’s दिए गए हैं। ये Question’s   Exam में 100%  पूछे जाते हैं।GK Today Important Questions Answers in Hindi 2021 के महत्वपूर्ण नोट्स तथा प्रशनोत्तर  समावेश किया गया है यह आप को न सिर्फ एग्जाम में बल्कि प्रतियोगीता जैसे :- Technician railway , SSC ,UPSC ,UPPRB , RSCB etc. जैसे एग्जाम में पूछे जाते है। Today- Current Affairs 2021

Q.1. यूगांडा अंतर्राष्ट्रीय बैडमिन्टन टूर्नामेंट किसने जीता है ?
Ans. वरुण कपूर And मालविका बंसोड़

Q.2. किस राज्य में ‘एयरकार्गो सेवा’ शुरू की गयी है ?
Ans. नागालैंड

Q.3. 100 मिलियन इन्सटाग्राम फॉलोअर्स वाले पहले खिलाड़ी कौन बने हैं ?
Ans. विराट कोहली

Q.4. ‘संचारी रोग नियंत्रण अभियान’ कहाँ शुरू हुआ है ?
Ans. उत्तर प्रदेश

Q.5.  सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के MD&CEO का कार्यभार किसने संभाला है ?
Ans. माटम बेकट राव

Q.6. हाल ही में ‘विश्व वन्यजी दिवस’ कब मनाया गया है ?
Ans. 03 मार्च

Q.7.  किस राज्य सरकार ने SC और ST छात्रों के लिए छात्रावासों का उद्घाटन किया है ?
Ans. ओडिशा

Q.8. AIBA की समिति का अध्यक्ष किसे चुना गया है ?
Ans. मैरी कॉम

Q.9.  आयी रिपोर्ट के अनुसार कितने देशों में महिलाओं के लिए पूर्ण सामान अधिकार हैं ?
Ans. 10

Q.10. किस राज्य सरकार ने सांस्कृतिक परिसर कला कुंज के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है ?
Ans. दिल्ली‌‌

Today- Current Affairs 2021, GK (General Knowledge), General Top – 10 Question

इसे भी पढ़े….

Today- Current Affairs 2021

Leave a comment